जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिलाधीश सोमेश मिश्रा को की गई 10,000 प्रारंभिक चिकित्सा मेडिकल किट भेंट

0

नवनीत त्रिवेदी, झाबुआ

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में हर कोई अपनी क्षमता अनुसार किसी ना किसी तरह की मदद जरूरतमंदों को मुहैया करा रहा है, कोई भोजन के पैकेट वितरित कर रहा है तो कोई ऑक्सीजन कंसंट्रेटर अस्पतालों को भेंट कर रहा है, तो कोई इच्छा अनुसार एंबुलेंस दान कर रहा है, इसी कड़ी में आज जनजातीय कार्य विभाग द्वारा प्रारंभिक चिकित्सा हेतु काम आने वाली 10000 मेडिकल किट जनजाति कार्य विभाग के सहायक आयुक्त प्रशांत आर्या द्वारा विभागीय कर्मचारियों एवं शिक्षक साथियों के साथ जिलाधीश सोमेश मिश्रा को भेंट की गई, जिलाधीश मिश्रा के द्वारा प्रारंभिक उपचार के लिए इतनी अधिक संख्या में विभाग द्वारा मेडिकल किट आमजन के लिए उपलब्ध कराए जाने हेतु विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के सामूहिक एकता एवं समर्पण की सराहना भी की गई, इन मेडिकल किट में जनजातीय कार्य विभाग के जिले में संचालित संकुल अंतर्गत प्रभावित कर्मचारियों एवं उनके परिवार को भी विभाग के माध्यम से मेडिकल किट का वितरण करवाया जाएगा, साथ ही जिला प्रशासन को उपलब्ध कराए गए इन मेडिकल किट में नियुक्त नोडल अधिकारी श्रीमती अंकिता प्रजापति के माध्यम से जिले भर में वितरण करवाया जाएगा, जिला प्रशासन को उक्त कीट के प्रदाय के समय खंड शिक्षा अधिकारी वर्षा चोरे, महेश बामनिया, विनोद खतेड़िया, पप्पूसिंह हटिला, कालूसिंह सोलंकी, गजेंद्रसिंह चंद्रावत, किशोर परमार, दीवान भूरिया, कुलदीप धबाई, राघवेंद्र सिंह सिसोदिया, राजेश शर्मा आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.