जनजाति विकास मंच ने गौरव दिवस मनाया

- Advertisement -

विपुल पंचाल@ झाबुआ

जनजाति गौरव दिवस के उपलक्ष्य में जिले के हित रक्षक कांजी भूरिया ने सम्बोधित किया व जनजाति गौरवमय इतिहास पर प्रकाश डालते हुए भव्य जनजाति गौरव दिवस को ग्राम स्तर पर कुल 806 ग्रामो में बाबा देव, सावन माता की पूजा कर आज कालापीपल के बाबा देव और सावन माता की पूजा और उसके आसपास के क्षेत्र की सफाई भी की जा रही ऐसा बताया l उन्होंने संविधान में हुए 1950 के संविधान निर्माण में जनजातियों को धार्मिक स्वतंत्रता दे कर अन्य को बंधित किया जाना हमारे समाज के साथ छलावा बताया जिसे संशोधित किया जाना चाहिए आदि रीती -रिवाज, परम्पराओं, संस्कृति की बातो पर प्रकाश डाला साथ ही नंदा मेड़ा गांव के पुजारी ओर बसु भूरिया  का साल और श्री फल देकर सम्मान भी किया गया और रमेश भाबर ,जोगा भूरिया, रेमु मेड़ा, रमेश मेड़ा ,सूर भान जी गुण्डिया और बहने भी उपस्थित हुई कार्यक्रम में जनजाति कार्य के व आभार कैलाश भूरिया ने माना l