झाबुआ। शहर में गत एक वर्ष से लगातार बढ़ रही चोरियों की वारदातों को लेकर आखिरकार जन आक्रोश फूटा और इस संबंध में सकल व्यापारी संघ का एक प्रतिनिधि मंडल गुरूवार शाम को ज्ञापन सौंपने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और एसपी संजय तिवारी को ज्ञापन सौंपकर उनसे इस बारे में विस्तृत चर्चा की।
सौंपा ज्ञापन
इस संबंध में व्यापारी संघ के अध्यक्ष नीरजसिंह राठौर के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने एक ज्ञापन एसपी को सौंपा, जिसमें उल्लेख किया गया कि जिला मुख्यालय पर गत एक वर्ष से चोरियों की घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। शहर के अधिकतम सूने मकानों को चोरों द्वारा मुख्य केंद्र बनाकर चोरी की जा रहंी है। गत 10 मई को रात्रि में कस्तूरबा मार्ग निवासी अभयकुमार जैन के निवास पर चोर ने सूने पड़े मकान में धावा बोलकर लगभग 10 लाख रुपए की लागत के जेवर एवं अन्य सामग्री चोरी कर फरार हो गए। इसी तरह इस वर्ष सिद्धेश्वर कॉलोनी निवासी अनिल कटकानी, विवेकानंद नगर निवासी विजय सोनी, विवेकानंद निवासी राजनारायण गुप्ता, टीचर्स कॉलोनी निवासी लाला रेड्डी के यहां रात्रि में चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर लाखों रुपए की संपत्ति कर हाथ साफ किया। इन घटनाओं के अलावा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, बसंत कॉलोनी, ऑफिसर्स कॉलोनी, नेचरल गोल्ड कॉलोनी जैसी षहर की अनेकों जगहों पर चोरियों की घटनाएं हो चुकी है लेकिन पुलिस आज तक किसी भी आरोपी को नहीं पकड़ पाई है। जिससे शहर में असुरक्षा का माहौल निर्मित हो गया है। ज्ञापन में तत्काल कार्रवाई कर आरोपियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की मांग की गई।
Trending
- संविधान दिवस पर जिला जेल परिसर में राष्ट्रीय मानवाधिकार महिला बाल विकास आयोग की टीम ने किया आयोजन
- निरीक्षण के दौरान ग्राम पंचायत भवन, उप स्वास्थ्य केंद्र बंद मिले, अनुपस्थित शिक्षक अनुपस्थित पर होगी कार्रवाई
- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ की शहर शाखा में संविधान दिवस उद्देशिका का किया सामूहिक वाचन
- अन्तर महाविद्यालय जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता संपन्न
- संविधान हमारे देश की आत्मा है : विधायक सेना पटेल
- मुर्गी बाजार में हुई नकबजनी की घटना का आलीराजपुर पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मश्रुका किया जब्त
- हम जो कहते हैं वहीं करते हैं हम खोखली घोषणा नहीं करते : विधायक सेना पटेल
- नपा परिषद द्वारा स्वीकृत पुलिया का निर्माण नहीं करने से परेशान सैकड़ों रहवासियों ने जनसुनवाई में शिकायत की
- पहले से बने भवन पर कर दिया निर्माण, सरपंच ने कहा निर्माण की जांच कराएंगे
- राणापुर नगर परिषद ने हटाए अतिक्रमण, अतिक्रमणकारियों में मचा हड़कंप
Next Post