चैत्र नवरात्रि में मंदिरों में लग रहा है श्रद्धालुओं का तांता

0

अशोक बलसोरा संपादक झाबुआ लाइव 

हिंदू संस्कृति का नूतन वर्ष के रूप में मनाया जाने वाला यह चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का लग रहा है ताता वही स्थानीय कालिका माता मंदिर बखतपुरा धाम मैं गादीपति सतीश अजनार ने बताया कि मंदिर मैं विराजमान मां जगजननी एवं कालका मां की प्रतिमा का नित्य प्रात आकर्षक सिंगार वेशभूषा प्रतिदिन श्रृंगार किया जा रहा है साथ ही 9 दिन तक अखंड धूनी अखंड ज्योत एवं मंत्र जाप किए जा रहे हैं सुबह शाम माता जी की आरती की जा रही है जिसमें प्रतिदिन नगर के सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शन एवं आरती का लाभ लेने आ रहे हैं ।

8 अप्रैल को कालिका माता मंदिर धाम आ रहे हैं दाड्की वाले बाबा 

पीपल खुटाआश्रम के महंत श्री दयाराम जी महाराज साहब इस क्षेत्र में धर्म की अलग जगाने वाले ऐसे महंत शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कालिका माता मंदिर धाम में आएंगे उनके आगमन को लेकर स्थानीय मंदिर समिति एवं दाड़की वाले बाबा के अनुयाई में उत्साह का माहौल है निसंदेह मध्य प्रदेश गुजरात सहित क्षेत्र में दाड़कीवाले बाबा के हजारों  लाखो भक्तजन जुड़े हुए हैं 

सप्तमी के अवसर पर माल वाली माता मंदिर पर होगा विशाल भंडारा 

पारा के समीप रातिमालि में माल वाली माता रानी जहां पर अंबे मां साक्षात विराजमान है यहां पर प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि में सप्तमी के शुभ अवसर पर यहां की आयोजन समिति के सदस्यों के द्वारा प्रतिवर्ष हर्षोल्लास के साथ माता जी की आराधना की जाती है एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है आयोजन समिति के राजू पंचाल ,हेमराज चौधरी , गोपाल खराड़ी , रितेश राठौड़ ,बिलवाल आदि ने आरती एव भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पधार कर धर्म लाभ लेने की अपील की है । 

रामनवमी के अवसर पर होंगे विभिन्न आयोजन 

नवरात्रि के अंतिम दिवस पर विभिन्न  आयोजन किए जाएंगे गाधिपति श्री अजनार ने जानकारी देते हुए बताया कि नवरात्रि के अंतिम दिवस पर प्रातः 9:00 कालिका माता मंदिर धाम प्रांगण से भव्य शोभायात्रा भगवा ध्वज के साथ ढोल नगाड़े आदि से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्ग से होते हुए नगर के अति प्राचीन मंदिर श्री राम मंदिर प्रांगण पर इस शोभायात्रा का समापन होगा जहां पर राम नवमी के अवसर पर हमारे आराध्य देव भगवान श्री राम की महा आरती स्थनीय मंदिर पुजारी बाबू महाराज के सानिध्य में उतर जाएगी उसके पश्चात समस्त धर्मावलंबी पुनः कालिका माताजी मंदिर प्रांगण आएंगे यहां पर 9 दिवस तक होने वाला प्रतिदिन हवन की पूर्णाहुति महाआरती यज्ञचार्य पंडित संजय शर्मा के सानिध्य में  होगा । एवं 4:00 बजे से विशाल भंडारे की प्रसादी का आयोजन रखा गया है जिसमें श्री अजनार एवं मंदिर समिति के सभी सदस्यों ने क्षेत्र के समस्त धर्मावलंबी माता बहने एवं पुरुष सभी से आग्रह किया है कि संपूर्ण आयोजन में भाग लेकर हमारी सनातन संस्कृति का अक्षम रखें एवं धर्म जागरण के इस अभियान को आगे बढ़ाने में सहयोग प्रदान करें समस्त ब्राह्मण में एक सनातन संस्कृति ऐसी संस्कृति है जो सभी मानव समाज का उत्थान चाहती है इस हेतु समस्त धर्मावलंबी धर्म के प्रति जागरूक रहें एवं धर्म ध्वजा लहराते रहे जिससे हमारे कुल परिवार एवं समाज का साथ साथ देश का उत्थान हो सके। नवरात्रि के अंतिम दिन भव्य शोभा यात्रा महा आरती एव विशाल भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में धर्मविलबियो से पधारने की अपील की है अपील करता गादी पति सतीश अजनार ,मंगलसिंह अजनार , जितेंद्र प्रजापत, चेतन कहार,  लाखन सिंह राजपुत  पंडित संजय शर्मा , हेमेंद्र प्रजातप, महेश अजनार,गौरव राजपूत, रौनक विश्वकर्मा, अंतिम बलसोरा,राकेश राठौड़, अंकित चौहान,सुनील राठौड़ ,कुलदीप राठौड़,कालूसिंह चौहान,शरद खाटवा,मालू भूरिया,राहुल कहार ,राकेश अजनार विकास अजनार,कमलकांत साहू,  मंदिर पुजारी तन्मय बैरागी आदि ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.