अशोक बलसोरा संपादक झाबुआ लाइव
हिंदू संस्कृति का नूतन वर्ष के रूप में मनाया जाने वाला यह चैत्र नवरात्रि के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में श्रद्धालुओं का लग रहा है ताता वही स्थानीय कालिका माता मंदिर बखतपुरा धाम मैं गादीपति सतीश अजनार ने बताया कि मंदिर मैं विराजमान मां जगजननी एवं कालका मां की प्रतिमा का नित्य प्रात आकर्षक सिंगार वेशभूषा प्रतिदिन श्रृंगार किया जा रहा है साथ ही 9 दिन तक अखंड धूनी अखंड ज्योत एवं मंत्र जाप किए जा रहे हैं सुबह शाम माता जी की आरती की जा रही है जिसमें प्रतिदिन नगर के सैकड़ों श्रद्धालु माता के दर्शन एवं आरती का लाभ लेने आ रहे हैं ।

8 अप्रैल को कालिका माता मंदिर धाम आ रहे हैं दाड्की वाले बाबा
पीपल खुटाआश्रम के महंत श्री दयाराम जी महाराज साहब इस क्षेत्र में धर्म की अलग जगाने वाले ऐसे महंत शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे कालिका माता मंदिर धाम में आएंगे उनके आगमन को लेकर स्थानीय मंदिर समिति एवं दाड़की वाले बाबा के अनुयाई में उत्साह का माहौल है निसंदेह मध्य प्रदेश गुजरात सहित क्षेत्र में दाड़कीवाले बाबा के हजारों लाखो भक्तजन जुड़े हुए हैं
