चुनावी रंग में रंगा पेटलावद; वार्ड 1 और 8 में इन्होंने जमा किया अपना फार्म, पढ़िए ताजा अपडेट …

0

सलमान शैख@पेटलावद

पूरा नगर चुनावी रंग में रंग चुका है। उम्मीदवारों की लंबी कतारों के बीच चुनाव लडने की होड़ नगर के हर वार्ड में मची है। ऐसे में मतदाताओं को और पार्टी के कद्दावर नेताओं को रिझाने में भी उम्मीदवार कोई कसर नहीं छोड़ रहे है।
सोमवार से नामांकन फार्म लेने का सिलसिला शुरू हुआ। सहायक रिटर्निंग अधिकारी जगदीश वर्मा से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार से आज तक कुल 66 लोग नामांकन फार्म ले गए। वार्ड 1 से 6, वार्ड 2 से 6, वार्ड 3 से 4, वार्ड 4 से 6, वार्ड 5 से 6, वार्ड 6 से 3, वार्ड 7 से 3, वार्ड 8 से 11, वार्ड 9 से 2, वार्ड 10 से 4, वार्ड 11 से 3, वार्ड 12 से 5 और वार्ड 14 से 8 ओर वार्ड 15 से 3 उम्मीदवार अपने नाम से नामांकन फार्म रिटर्निंग कार्यालय से ले गए। वहीं वार्ड 1 से वीरेंद्र भट्ट ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन जमा भी कर दिया। वहीं गोपाल परमार ने वार्ड 8 से अपना नामांकन दाखिल किया हैं।
आपको बता दे कि नामांकन फार्म जमा करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर (दोपहर 3 बजे तक) है। इसके बाद नाम निर्देशन-पत्रों की संवीक्षा 13 सितंबर को की जाएगी। वहीं नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 15 सितंबर है। इसके बाद कितने उम्मीदवार इस चुनावी समर में खड़े रहेंगे यह स्पष्ट हो जाएगा, जिसमे कांग्रेस, बीजेपी के अलावा अन्य पार्टियों और निर्दलीय उम्मीदवार भी शामिल रहेंगे। इसी दिन अभ्यर्थियों को निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन किया जाएगा। नगर परिषद चुनाव के लिए मतदान 27 सितंबर को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगा। मतगणना और निर्वाचन परिणामों की घोषणा 30 सितंबर को सुबह 9 बजे से होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.