चंद्रगढ़ में पुलिया व रोड निर्माण का कलावती भूरिया ने किया भूमिपूजन

0

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
क्षेत्र का विकास हमारी पहली प्राथमिकता है क्षेत्र के आमजन को रोजगार के अवसर मिले उनका पलायन न हो इसीलिए कांग्रेस सरकार के समय मनरेगा योजना चालू की गई थी कांग्रेस का एक लक्ष्य रहा है पंचायती राज को बढ़ावा देना पंचायती राज की स्थापना हमारे पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी द्वारा की गई थी। पंचायती राज से आम आदमी का अधिकार होता है जो अपने गांव और अपने फलिया का विकास ग्रामसभा के माध्यम से आम आदमी को अधिकार कांग्रेस सरकार ने दिए थे परंतु भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंचायती राज को खत्म करना चाहती है 13 सालों से प्रदेश में भाजपा सरकार है लेकिन पिछले 13 सालों में आम जनता परेशान हो चुकी है। उक्त संबोधन कांग्रेस की फायर ब्रिगेड नेता और झाबुआ जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया ने दुरस्थ आदिवासी अंचल के मोकमपुरा पंचायत चंद्रगढ़ गांव में रोड और पुलिया निर्माण के भूमिपूजन अवसर पर कही। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कलावती भूरिया ने प्रदेश सरकार पर आदिवासियों का शोषण करने का आरोप लगाया। भूरिया ने कहा कांग्रेस पार्टी और हमारे नेता कांतिलाल भूरिया आदिवासियों के विकास के लिए सदैव तत्पर हैं पुलिया और सडक़ के बाद भी आप लोगों की मूलभूत सुविधाओं सुविधाओं को पूरा किया जाएगा चंद्र गढ़ गांव के एक-एक फलियों को मुख्य सडक़ से जोड़ा जाएगा। कलावती भूरिया ने कहा हर गांव में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत हमारे सांसद कांतिलाल भूरिया ने बिजली पहुंचाइ भाजपा के नेता केवल झूठी वाहवाही लूटने में लगे रहते है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक वालसिंह मेडा ने कहा आदिवासियों का विकास करती है वह कांग्रेस पार्टी है आज हमारे अंचल में जो भी विकास कार्य है और कांग्रेस सरकार और हमारे नेता कांतिलाल भूरिया की देन है भाजपा के लोग झूठे वादे कर वोट ले जाते हैं लेकिन वापस कभी नहीं आते मेरे विधायक की कार्यकाल में पूरे क्षेत्र में विधायक निधि और अन्य मद से लाखों रुपए के विकास कार्य किए गए थे जो आज पूर्ण रूप से ठप पड़े हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह सारंगी ने कहा गांव गांव सडक़ ओर पुलिया कांग्रेस पार्टी ने बनवाई है कांग्रेस का सदैव लक्ष्य रहा आम आदमी का विकास कांग्रेस की सरकार है गरीबों की सरकार होती है और भाजपा की सरकार अमीरों की। हर गांव में पानी बिजली और सडक़ की व्यवस्था कांग्रेस सरकार के दौरान की गई आज हम देख रहे हैं कांग्रेस सरकार में सोयाबीन के भाव 5000 प्रति क्विंटल थे अब भाजपा सरकार ने किसानों का जीना बेहाल कर दिया है आज सोयाबीन के भाव मात्र ढाई हजार रुपए प्रति क्विंटल है। सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह तारखेड़ी ने संबोधित करते हुए कहा कांग्रेस का लक्ष्य जनता का विकास है जबकि भाजपा खुद का विकास करती है न की जनता का। भाजपा का नारा है जोर से बोलो भाजपा का नारा है जोर से बोलो जल्दी बोलो झूठ बोलो मैं कांग्रेस के के कार्यकर्ता से आव्हान करता हूं किसी को इन भाजपा के नेताओं से डरने की जरूरत नहीं है कांग्रेस पार्टी आपके साथ है हमारे नेता कांतिलाल भूरिया के नेतृत्व में हम एक बार फिर जिले की तीनों विधानसभा में कांग्रेस का परचम लहराएंगे और मध्यप्रदेश के विधानसभा में कांग्रेस की सरकार होग। इस अवसर पर मोकमपुरा सरपंच छीतु भूरिया ने पंचायत की समस्या को लेकर मांग पत्र सौंपा। कुंभाखेड़ी सरपंच राजू डामर, तारखेडी सरपंच तेजा लाल सिंगार, कठोर सिंह तारखेडी आदि ने संबोधित किया कार्यक्रम का संचालन सांसद प्रतिनिधि राजेश कांसवा ने किया। आभार उपसरपंच कालू मचार ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.