ग्राम पंचायत पानी की किल्लत से ग्रामीणों को देगा मुक्ति, हर घर होगा टैंकरों से नि:शुल्क वितरण

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबडी
खरडूबडी ग्राम में हर साल की तरह जनवरी-फरवरी से पानी की समस्या झेल रहे खरडू ग्रामवासियों कहीं बार रात्रि में हैंडपंप पर पानी भरते देखा जा सकता है। पानी किल्लत से जूझ रहे ग्रामवासी सुबह 5 बजे से पानी की जुगत में उठ जाते हैं और पानी के इंतजाम में जुट जाते हैं। कहीं बार पंचायत ने भी कितनी बार ट्यूबवेल खनन कर पानी की समस्या को हल करने की भरपूर कोशिश की गई परतु यहां पर बदमाशों द्वारा योजना को नाकाम कर देते हैं। इसी के मद्देनजर सचिव करणसिंह चौहान ने बताया कि ग्राम में पेयजल की समस्या को दूर करने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा पानी का टैंकर लगाकर हर मोहल्ले में हर मकान में 200 लीटर पानी वितरण किया जाएगा जिसकी नि:शुल्क सेवा होगी।