गोरसिंह वसुनिया के नेतृत्व मे शिखर पर पहुँची जिला सहकारी बैंक

0

received_864911063580124ई-बुकलेट- झाबुआ ———————

झाबुआ लाइव डेस्क ॥ जिला सहकारी बैंक झाबुआ ओर उसकी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाऐं झाबुआ जिले के “किसानों” के जीवन को बेहतर करने मे विगत 8 सालों मे बेहद कामयाब हुई है जिला सहकारी बैंक झाबुआ के चेयरमेन श्री गोरसिंह वसुनिया के कुशल नेतृत्व में किसानो को खेती को लाभ का धंधा बनाने के अवसर प्रदान किये है संस्थाओ के ओर से किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवाती है बल्कि किसानो को उनकी उपज का समय पर भुगतान भी जिला सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं के जरिए किया जाता है । बात अगर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान की करे तो किसानो को 0% ब्याज पर श्रृण उपलब्ध करवाने की उनकी मंशा को “गोरसिंह वसुनिया” के नेतृत्व मे जिला सहकारी बैंक ओर उनकी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं ने साकार किया है । बैंक की पूंजी भी गोरसिंह वसुनिया के काय॔काल मे कई गुना हो गई है साथ ही साथ आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओ के अपने भवन बन चुके है तो कोर बैंकिंग से लेकर बैंकों के आधुनिकीकरण का काम भी शानदार तरीके से हुआ है । शायद इन्हीं शानदार उपलब्धियों के चलते झाबुआ जिला सहकारी बैंक का शोय॔ चरम पर है ओर गोरसिंह वसुनिया निर्विवाद रुप से जिले के सहकारिता क्षेत्र के धुमकेतु बन चमक रहे है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.