झाबुआ लाइव डेस्क ॥ जिला सहकारी बैंक झाबुआ ओर उसकी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाऐं झाबुआ जिले के “किसानों” के जीवन को बेहतर करने मे विगत 8 सालों मे बेहद कामयाब हुई है जिला सहकारी बैंक झाबुआ के चेयरमेन श्री गोरसिंह वसुनिया के कुशल नेतृत्व में किसानो को खेती को लाभ का धंधा बनाने के अवसर प्रदान किये है संस्थाओ के ओर से किसानों को समय पर खाद-बीज उपलब्ध करवाती है बल्कि किसानो को उनकी उपज का समय पर भुगतान भी जिला सहकारी बैंक की विभिन्न शाखाओं के जरिए किया जाता है । बात अगर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान की करे तो किसानो को 0% ब्याज पर श्रृण उपलब्ध करवाने की उनकी मंशा को “गोरसिंह वसुनिया” के नेतृत्व मे जिला सहकारी बैंक ओर उनकी आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओं ने साकार किया है । बैंक की पूंजी भी गोरसिंह वसुनिया के काय॔काल मे कई गुना हो गई है साथ ही साथ आदिम जाति सेवा सहकारी संस्थाओ के अपने भवन बन चुके है तो कोर बैंकिंग से लेकर बैंकों के आधुनिकीकरण का काम भी शानदार तरीके से हुआ है । शायद इन्हीं शानदार उपलब्धियों के चलते झाबुआ जिला सहकारी बैंक का शोय॔ चरम पर है ओर गोरसिंह वसुनिया निर्विवाद रुप से जिले के सहकारिता क्षेत्र के धुमकेतु बन चमक रहे है ।
Trending
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
- 14वे नवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री संकट मोचन मित्र मंडल की बैठक सम्पन्न
- सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर की बैठक, व्यापारियों को किया संबोधित
- विभिन्न समाजों के धर्म प्रमुखों ने ली बाल विवाह रोकथाम की शपथ
- सेव अर्थ मिशन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने मिलाया हाथ, 2040 तक 3000 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य
- तालाब में डूबने से 30 वर्षीय युवक की मौत
- वयोश्री योजना के तहत जोबट में परीक्षण शिविर का आयोजन किया
- स्वदेशी अपनाकर देश को मजबूत बनाने के संकल्प को लेकर सांसद ने ली व्यापारियों की बैठक
- किरण शर्मा राष्ट्रीय महामंत्री नियुक्त, झाबुआ को पुनः मिली राष्ट्रीय पहचान
- FIR के बाद बोले महेश पटेल-हम डरने वाले नहीं है, किसान और कार्यकर्ता सामूहिक गिरफ्तारी देंगे