गुरू पूर्णिमा पर होंगे आयोजन

0

झाबुआ । श्रीरामकृष्ण सेवा समिति द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी एकलव्य भवन गेट पर गुरूपूर्णिमा के पावन अवसर पर गुरू पूर्णिमा उत्सव पूरी श्रद्धा एवं भक्ति एवं हर्षोल्लास के साथ 19 जुलाई को मनाया जाएगा। आयोजक समिति द्वारा प्रदत्त जानकारी के अनुसार प्रात: 8.30 बजे से गुरूपूजन, हवन आरती के बाद महाप्रसादी भंडारे का आयोजन भी किया गया। सायंकाल 6.30 बजे महामंगल आरती का आयोजन भी किया गया। श्रीरामकृष्ण सेवा समिति ने नगर की धर्मप्राण जनता से गुरूपूर्णिमा के अवसर पर आयोजित इस कार्यक्रम में सपरिवार पधार कर धर्म लाभ लिये जाने की अपील की है ।
गायत्री शक्तिपीठ पर मनाएंगे गुरू पूर्णिमा उत्सव
गायत्री शक्तिपीठ झाबुआ कालेज मार्ग पर 19 जुलाई को गुरू पूर्णिमोत्सव धूमधाम एव श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया जाएगा। नलीनी एवं घनश्याम बैरागी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 जुलाई को प्रात: 4.30 बजे जागरण के तहत देवी कपाट खोले जाएंगे। प्रात: 5.30 बजे महा आरती एवं अभिषेक का आयोजन होगा। प्रात: 6 बजे से अखंड नाम जप आयोजित होगा जो सायंकाल 6 बजे तक सतत जारी रहेगा । इस अवसर पर एक कुण्डीय महायज्ञ में आहूतियां दी जाएगा । रात्री को 7 बजे से गुरूपूजन, दीप यज्ञ व भंडारे का महा आयोजन होगा तथा इस अवसर पर महाआरती का आयोजन होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.