ख्याति प्राप्त कव्वाल आज पेश करेंगे सूफियाना कलाम

May

झाबुआ। मदरानी के हजरत दावल शाह वली रेहमतुल्लाह अलैह का दूसरा सालाना उर्स शनिवार से शुरू होगा जिसमें हिंदुस्तान के जाने माने कव्वाल अपना सूफियाना कलाम पेश करेंगे। हिंदू-मुस्लिम एकता का प्रतीक इस उर्स में महेश्वर से बैंगलोरी मस्तान बाबा साहब के भाई मलिक बाबा, रज्जाक बाबा, हजरत जहीरुद्दीन बाबा के अलावा क्षेत्र के प्रसिद्ध पीपलखुंटा के महंत दयारामदास जी महाराज, स्वामी अखंड नंदजी महाराज उज्जैन, रमण भगत समेत सूफी-संत मौजूद रहेंगे। गांव में होने वाले इस ऐतिहासिक आयोजन में हिंदुस्तान के माने हुए इंटरनैशनल टीवी सिंगर दिलशाद इरशाद, हाजी इकबाल साबरी सरवाड़ अजमेर शरीफ (नईदिल्ली) से तशरीफ लाएंगे। वही इंटरनैशनल टीवी-सिंगर राजस्थान के उदयपुर के आसिफ नियाज सूफी कव्वाल पार्टी अपने कलाम पेश करेगी। गौरतलब है कि जिले में इस तरह के आयोजन में यह कव्वाल पहली बार अपने सूफियाना कलामों को महफिल में बिखरेंगे। शनिवार को शाम 4 बजे चादर जुलूस निकाला जाएगा जिसमें सभी धर्मों के लोग मौजूद रहेंगे। इस संबंध में उर्स कमेटी के अध्यक्ष बाबूलाल जाट ने बताया कि उर्स शरीफ का आगाज आस्ताने औलिया पर 13 मई को शाम 4 बजे चादर शरीफ के जुलूस में जामा मस्जिद थांदला के पेश इमाम इस्माइल बरकाती मौजूद रहेंगे। इस दौरान आस्ताने औलिया पर देश में अमन-चैन के लिए खास दुआएं की जाएगी। वहीं कव्वाली का शानदार प्रोग्राम महफिले सिमां 13 मई रात 9 बजे आस्ताने औलिया पर शुरू होगा। इसी के साथ 14 मई को सुबह 10 बजे महफिले रंग होगा। इसके पश्चात लंगर का आयोजन होगा जिसमें सभी समाज के धर्मावलंबी शिरकत करेंगे। उर्स कमेटी के उपाध्यक्ष कालिया प्रजापत, कोषाध्यक्ष नटवर मेवाड़ा, हमीद खान, सचिव गणपत गुर्जर, बाबूलाल प्रजापत, मीडिया प्रभारी पंकज राठौड़, संयोजक नोमान खान ने बताया कि 13 मई को महफिले सिमां में इंटरनैशनल टीवी सिंगर नईदिल्ली साबरी सूफी ब्रदर्स दिलशाद साबरी, इरशाद साबरी कव्वाल व हाजी इकबाल शाद कव्वाल, सरवर अजमेर शरीफ से तशरीफ लाकर सूफी कव्वालियों की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। साथ ही इंटरनैशनल टीवी सिंगर उदयपुर (राजस्थान) के कव्वाल आसिफ नियाज कव्वाल पार्टी भी शानदार कव्वालियों की प्रस्तुतियां देगी। हजरत दावल शाह वली रेहमतुल्लाह अलैह व उर्स कमेटी के अमीर गुल, जमशेर, कुतुबुद्दीन काजी, शेरा खान, मनोज खान ने अकीदतमंदों से कव्वाली के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पहुंचने की अपील की है।