श्रमदान कर छोटे तालाब से हटाई गंदगी

- Advertisement -

गंदगी सा पटा तालाब
-श्रम दान के बाद हुई सफाई।
घर-घर जाकर समझाइश देते एसपी जैन।

झाबुआ लाइव के लिए विपुल पंचाल की रिपोर्ट-
आज सुबह सात बजे झाबुआ एसपी महेश चंद जैन अपने कुछ अधिकारियों के साथ झाबुआ शहर के छोटे तालाब पर पहुंचे जहां नगर के भी 100 लोग एकत्रित हुए और छोटे तालाब में श्रमदान शुरू किया पूरी तरह गंदगी से पटा होने के बाद भी सभी ने मिलकर तगारी उठाई और तालाब को साफ करना शुरु किया कुछ ही समय में युवा भी बढ़ते गए और तालाब में जमा प्लास्टिक को बाहर निकाला गया। श्रमदान करने के लिए गायत्री परिवार की महिलाएं भी शामिल हुइ। एक घंटे चले इस अभियान में सभी ने अपना योगदान देकर कचरा उठाकर बहार किया जिसमें तालाब के एक किनारे की तस्वीर बदल गई। सभी नागरिकों के साथ झाबुआ एसपी महेशचंद्र जैन ने तालाब के किनारे पर बनी पूरी कॉलोनी में घर घर जाकर तालाब में कचरा न फेंकने की सलाह दी और हर शनिवार को इस अभियान से जुडऩे और तालाब में आकर श्रमदान कर झाबुआ शहर को स्वछ व सुन्दर बनाने की अपील की गई। एसपी जैन के सफाई को लेकर किए गए इन प्रयासों की सभी समाज ने प्रशंसा की और नगर को गंदगी से मुक्त बनाने के लिए अभियान से जुडक़र स्वच्छ झाबुआ बनाने का संकल्प लिया।