क्षेत्र के विकास के लिए कटिबद्ध हूं – विधायक निर्मला भूरिया
झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट

इस तरह दिया चोरी की वारदात को अंजाम
उमरकोट क्षेत्र के साथ भूरिया परिवार का पारिवारिक संबध रहे हैं। मेरे पिताजी स्व. दिलीपसिंह भूरिया का एक ही सपना रहा है कि क्षेत्र का विकास हो जिसके लिए मैं आपके साथ हर समय तैयार हूं। उक्त संबोधन पेटलावद विधायक निर्मला भूरिया ने ग्राम पंचायत के उमरकोट मे खेत सड़क योजना से 14 लाख 98 हजार रूपये से निर्मित रोड और पंचपरमेश्वर से पूर्ण होंगे। कार्यकम को बंसत डोडियार संरपच, मोहन डामर उपसंरपच, आंनदीलाल आदि ने संबोधित किया। कार्यकम का संचालन किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विजय बहादुरसिंह उमरकोट ने किया वआभार पंचायत सचिव ने माना।