कोविड-19 महामारी में पुलिस-डॉक्टर अपनी जान जोखिम में डालकर आम लोगों के जीवन को बचाने में जुटे

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

कोरोना वायरस जैसी विश्वव्यापी महामारी के खतरे के बीच भी पुलिसकर्मी मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन लगातार नगर की सुरक्षा को देखते हुए नगर व आसपास के क्षेत्र के लोगो से निवेदन करते हुए वायरस के बारे में जानकारी दे रहे हैं। पुलिस प्रशासन कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार लोगों को समझाइश दे रही है। लोगों को बताया जा रहा है कि बगैर काम के आप अपने घर से ना निकले अति आवश्यक हो तभी अपने घर से निकले। हाथ को कम से कम सैनिटाइजर या डेटॉल से धोए, माक्स का उपयोग करें। नगर के ग्रामीणजन भी कर रहे पुलिस प्रशासन की सराहना की और हमारे सवांददाता ने चौकी प्रभारी श्याम कुमावत से बात की उन्होंने सभी क्षेत्रवासियो से अपील की कि वे अपने घर मे रहे लॉकडाउन का पालन करे सुरक्षित रहे, प्रशासन का सहयोग करे। इस दौरान चौकी प्रभारी कुमावत ने कहा कि लॉकडाउन की अवहेलना करने वालो के साथ सख्ती बरती जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग भी मुस्तैद
सारंगी प्राथमिक स्वास्थ केंद्र के सभी फील्ड कर्मचारी भी अपनी सेवाएं दे रहे हैं इस संकट की घड़ी में अपनी जान पर खेलकर गांव में जाकर लोगों को समझाइश दे रहे हैं घर में रहे स्वस्थ रहें कोई भी बेवजह घरों से बाहर नहीं निकले, जरूरत पडऩे पर घर से बाहर निकलते ही मास्क लगाएं बार बार हाथ धोए स्वच्छता का पूरा ध्यान रखें, साथ ही सोशल डिस्टेंस का पालन करे। वहीं कोई अनजान व्यक्ति शहर में देखा जाए तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे व जिम्मेदार देशवासी बने।

जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर  ने कहा कि पुलिस प्रशासन हमारी सेवा करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाले हुए हैं। उन्होंने जनता सहयोग करने की अपील की। राठौर ने कहा कि सारे नियम हमारे जीवन के लिए, परिवार और देश को बचाने के लिए बनाए गए है। इसलिए सभी लोग अपने घर मे ही रहकर देश को बचाने में अपना अमूल्य योगदान दे।

सरपंच फूंदीबाई मेडा- गांव के नागरिकों से अपील की घर मे रहे, सुरक्षित रहे प्रशासन का सहयोग करे और हर 20 मिनट मे साबुन से हाथ धोए।

वहीं पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राठौर ने नागरिकों से अपील की कि वे घर रहे, सुरक्षित रहे। हम सबको मिलकर कोरोना को भगाना है । योगेंद्र राठौर ने कहा कि यही पूरे भारत की आवाज है प्रशासन जागरूकता लाने का पूरा प्रयास कर रही है हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि प्रशासन का सहयोग करें क्षेत्र की जनता के लिए मैं हमेशा समर्पित हूं हम सब मिलकर इस संकट में सबका सहयोग करेंगे क्षेत्र में काम कर रहे पुलिस प्रशासन, डॉक्टर, सफाई कर्मी, मीडियाकर्मी को धन्यवाद ज्ञापित करता हूं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.