कोरोना काल में आगामी त्योहार सादगी से मनाए जाने को लेकर नायब तहसीलदार व थाना प्रभारी ने ली शांति समिति की बैठक

0

अर्पित चोपड़ा, खवासा

आगामी त्योहारों के मद्देनजर खवासा पुलिस ने शांति समिति की बैठक रखी। बैठक में नायाब तहसीलदार ललिता गाडरिया और चौकी प्रभारी रमेश कोली ने कहा कि आगामी दिनों में गणेशोत्सव एवं मोहर्रम के पर्व आ रहे है जिन्हें शांति पूर्वक शासन के नियमों का पालन करते हुए ही मनाए। अधिकारिद्वय ने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर पांडाल लगाने की अनुमति शासन ने नहीं दी है। त्योहारों के दौरान मास्क का समुचित उपयोग करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखे। गांव में कोरोना की दस्तक के बाद ग्रामवासियों से आवश्यक सावधानियां बरतने का आग्रह किया। ग्रामवासियों ने भी अपने सुझाव दिए। बैठक में जनपद उपाध्यक्ष राजेन्द्र भगत, सरपंच रमेश बारिया, महेंद्र सिंह राठौर, कांतिलाल वागरेचा, राजमल चौपड़ा, हीरालाल पटेल, प्रेमसिंह चौधरी, कांतिलाल डेरिया, धनराज चौहान, पटवारी रूपसिंह भूरिया, शांतिलाल पटेल आदि उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.