अपराधियों पर पुलिस ने कसा शिंकजा, 58 हजार का इनामी कुख्यात बदमाश मुकेश पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

झाबुआ लाइव डेस्क-

पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के आदेशनुसार जिले के इनामी व शातिर बदमाशों को पकडऩे की कार्रवाई चल रही है। इसी तारतम्य में मुखबिर की सूचना पर बीयाडावर के शातिर अपराधी मुकेश पिता कालिया भाबर को पुलिस ने सफलता अर्जित की। आरोपी मुकेश पर एसपी झाबुआ एवं पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर द्वारा 50 हजार रुपए से अधिक का इनाम रखा है। आरोपी मुकेश पर रायपुरिया थाने में 9 अपराधिक मामले दर्ज है जिसनमें 457, 380,382, 457, 380, के तीन मामले, भादवि 394 के चार अपराध, 224, 34 भादवि का मामला दर्ज है। इन अपराधियों मामलों को देखते हुए आरोपी मुकेश की गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक इंदौर झोन इंदौर द्वारा कुल 58 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था।
मुकेश की धरपकड़ एसडीओपी पेटलावद के निर्देशन में थाना रायपुरिया की टीम जिसमें थाना प्रभारी निरीक्षक कैलाश चौहान, सउनि प्रहलादसिंह चुंडावत, प्रआर शिवकुमार शर्मा, आरक्षक भगत सोलंकी, आर. रूपसिंह यादव, आर भगवती पाटीदार, आर रीछुसिंह चौहान, आरक्षक चालक शाहरूख, थाना पेटलावद की टीम जिसमें निरीक्षक संजय रावत, सउनि राजेन्द्र सिंह राजपूत, आर.पप्पू बामनिया, आर योगेन्द्र गुर्जर, आर श्याम , आर शिवभानु, आर चालक मोतीलाल, थाना कल्याणपुरा की टीम में निरीक्षक केएल डांगी, आर संजय, आर मालीवाड़, आर श्यामलाल मकवाना, आर चालक राजेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा। उक्त टीम को एसपी गुप्ता ने शीघ्र ही इनामी राशि से पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

)