कैथोलिक डायसिस की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न

0

झाबुआ। कैथोलिक डायसिस की विभिन्न पल्लियों से आए विभिन्न समितियों के सचिव तथा सदस्यों द्वारा आगामी बरसों में किये जाने वाले विकास कार्यो तथा आध्यत्मिकता और अग्रसर होने के लिये दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस अवसर पर झाबुआ डायसिस के बिशप डॉ. बसील भूरिया एवं भोपाल डायसिस के फादर फ्रांसिस स्कारियों ने संबांधित करते हुए निर्देश दिए। कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर प्रार्थना के साथ किया गया। कार्यशाला को फादर कसमीर डामोर, फादर अंतोन कटारा, फादर अजीत कटारा पीआरओ फादर रॉकी शाह, फादर सोनू वसुनिया, फादर थोमस केनेडी, फादर जोर्ज भूरिया, फादर जोनसन अािद ने पावर प्रोजेक्टर द्वारा सभी बिंदुओ एवं आगामी योजनाओं की जानकारी दी। विभिन्न पल्लियों एवं संस्थाओं से आये पदाधिकारियों ने हर योजना पर चर्चा कर ठोस कार्य करने का संकल्प लिया गया। कैथोलिक डायसिस हेतु डायसिस स्तर सचिव के पद हेतु चुनाव किया गया जिसमें रीता गणावा असिस्टेंट प्रो. पीजी कॉलेज चुनी गई तथा सहायक सचिव राजेन्द्र बारिया चुने गए। विभिन्न डिनरी स्तर पर कार्यकारिणी सदस्य चुने गये जिसमें अनिल निनामा झापादरा, कमला मेडा गोपालपुरा, पास्कल भूरिया झाबुआ विलियम खडिया नीमच चुने गये। कार्यक्रम में फादर पीटर खराडी, फादर वर्गीस, फादर सिल्वेस्टर मेडा ने विशेष सहयोग दिया। कार्यक्र का संचालन फादर प्रताप बारिया ने किया तथा आभार राजेन्द्र बारिया ने माना। उक्त जानकारी कैथोलिक डायसिस झाबुआ के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.