केशव इंटरनेशनल के स्कूली बच्चों ने गरीबों को वितरित किए कपड़े

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
केशव इंटरनेशल स्कूली बच्चों द्वारा वनवासी कल्याण आश्रम व बाडक़ुआं के ग्रामीणों को खिचड़ी व कपड़ों का वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चे और बाडक़ुआं के बच्चों ने कविता-कहानी सुनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई। इसके साथ ही बच्चों ने कई प्रकार के विचार भी सांझा किए। प्रतिवर्ष केशव इंटरनेशनल के बच्चे स्व-प्रेरित होकर खुद ही अपने घरों से कपड़ों को लाकर स्कूल में एकत्रित करते हैं और फिर सभी बच्चे व स्टाफ गरीबों के बीच पहुंचकर उन कपड़ों को बांटते हैं, इसी कड़ी में वनवासी कल्याण आश्रम के बच्चों को संस्था की प्राचार्य अम्बिका टवली, ललित मेड़ा व बच्चों द्वारा पहुंचकर खिचड़ी वितरित की गई। इस दौरान अधीक्षक गणेश कुसवाहने इस कार्य के बहुत सराहना की। इस दौरान संस्था संचालक ओम शर्मा, मंयक रुनवाल, एकेडमिक राकेश शाह, प्राचार्य अंबिका टवली, उपप्राचार्य विनय डामोर, ललित मेड़ा, छात्र हर्ष मालवी, पुष्पराज सोनी व समस्त संस्था स्टाफ मौजूद था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.