केशरियानाथ दादा का भव्यतम प्रतिष्ठा महामहोत्सव 11 मई से 

0

जितेंद्र राठौड़, झकनावदा
झकनावदा नगर प्रचंड प्रभावशाली प्राचीन केशरियानाथ दादा की भव्यतम प्रतिष्ठा पंचांहिका महामहोत्सव 11 से 15 मई तक परम पूज्य गच्छाधिपति आचार्य देवेश श्रीमद् विजय ऋषभचंद्र सूरीश्वरजी मसा की पावनकारी शुभनिश्रा में होगा। मुनिराजश्री का मंगल प्रवेश एवं प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी जोरों पर केशरियानाथ दादा की प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर आज पूज्य प्रवचनकार मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी मसा प्रीतियश विजयजी मसा का प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारियां हेतु मंगल प्रवेश हुआ। मुनिराज श्री के दिशा-निर्देश मे सकल जैन श्री संघ द्वारा तैयारियां जोरो पर की जा रही है। समस्त भारत भर में पत्रिकाओं का वितरण किया जा रहा है। जैन मंदिर की साज सज्जा लाइटिंग डेकोरेशन, नगर के प्रमुख मार्गो पर बैनर होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं साथ ही प्रमुख मार्ग सदर बाजार में विनीता नगरी बनाए जाने की तैयारी केशरियानाथ मित्र मंडल द्वारा की जा रही है। गुरु भगवंत का होगा मंगल प्रवेश 11 मई प्रात: 8 बजे की शुभवेला में आचार्य भगवंत एवं श्रमण-श्रमणीवृंद का भव्यतम वरघोड़े के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ केशरियानाथ दादा के मंदिर प्रांगण में होगा ।मंगल प्रवेश व धर्मसभा होगी। इसके पश्चात् स्वामीवात्सल्य का आयोजन रखा गया है। 11 से 15 मई तक केशरियादादा की प्रतिष्ठा विधि विधान के द्वारा की जाएगी एवं नवीन प्रतिमा जी शंखेश्वर पाश्र्वनाथ भगवान, मुनिसुव्रत स्वामीजी, मां लक्ष्मी जी, मां सरस्वती जी की नवीन प्रतिमाजी की भी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।
प्रतिष्ठा महोत्सव तोरण वंदन द्वार का हुआ विमोचन
परम पूज्य प्रवचनकार मुनिराज रजतचंद्र विजयजी मसा श्री प्रीतियश विजयजी की पावन निश्रा में घर घर लगाए जाने वाले वंदन तोरण द्वार का विमोचन किया गया। तोरण द्वार का लाभ पंकज जी पारसमल जी पटवा परिवार पेटलावद वालों की ओर से लिया गया। सर्वप्रथम मुनिश्री ने मंगलाचरण किया और केशरिया दादा की खूब भक्ति भावना सेवा पूजा को तहेदिल से करने की प्रेरणा समाज जन को दी। इस अवसर पर मुनिराज श्री रजतचन्द्र विजयजी की प्रेरणा से केशरीयानाथ दादा की प्रतिष्ठा का वीडियो ऑडियो सुन्दर मनमोहक सोंग रिलीज किया गया। श्रीसंघ एवं केसरीनाथ ग्रुप के सदस्य उपस्थित थे।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.