किसानों के सर्वांगीण विकास में भाजपा संगठन व सरकारे हमेशा तत्पर है – प्रदेश महामंत्री

0

झाबुआ। भाजपा किसान मोर्चे प्रदेश के निर्देश पर आज झाबुआ जिला भाजपा किसान मोर्चे द्वारा थांदला कृशि मंडी परिसर में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें किसान मोर्चे के जिलापदाधिकारी मंडल पदाधिकारी एवं किसान बडी संख्या में शामिल हुए। भाजपा किसान मोर्चे के प्रदेश महामंत्री एवं इंदौर संभाग के प्रभारीी कैलाश पाटीदार ने कार्यशाला में संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा संगठन व सरकार द्वारा किसानों के सर्वांगीण विकास हेतु हर संभव प्रयास करते हुए उन्हें ऊपर उठाने के लिये अपनी तत्परता दिखाई है। उन्होंने उपस्थित किसान मोर्चे के पदाधिकारी एवं सदस्यो के आगाह करते हुए कहा कि किसान भाइयो आप ऐसे तांगे मे मत बैठ जाना जो पुराना हो ओर घोड़े के रेस पर बिखरता हुआ हो। उन्होंने कहा कि किसानों को मिलने वाली हर सुविधा कालाभ हर पंथ हर वर्ग ओर किसी भी राजनैतिक दल से जुडा हुआ किसान पूरा उठा रहा है उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अरुण यादव इनके भाई इनके जीजा इनके काका इनका पूरा परिवार जो किसानी से जुडा है वे सभी लोग भारतीय जनता पार्टी की सभी योजनाओं का लाभ उठाकर भाजपा सरकार पर ही घुर्राते नजर आ रहे है। भाजपा जिलाध्यक्ष भावसार ने कहा कि अटलजी ने भाजपा के उदय के समय एक बौद्व वाक्य कहा था कि सूर्य उदय होगा अंधकार छटेगा कमल खिलेगा। इस मौके पर सीसीबी चेयरमैन गौरसिंह वसुनिया ने कहा कि सहकारिता जगत से जुडी हुई संस्थाएं किसानों की सर्वांगीण विकास एवं उत्थान के लिऐ निरंतर प्रयासरत है। और आज हमारी सहकारी संस्थाए जीरो प्रतिशत पर किसानों को आसानी से ऋण उपलब्ध करा रही है। एक लाख का ऋण लेने पर दस हजार की छूट देने का भी काम कर रही है। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के माध्यम से जिले के किसानो को करोड़ों का मुआवजा बांटा गया। वसुनिया ने कहा कि जिले को कांग्रेस मुक्त बनाने के लिये किसान मध्यप्रदेश व केन्द्र की सरकार की योजनाओं को घर घर पहुचाकर किसानो को जोडऩे का प्रयास करे ओर कांग्रेस द्वारा किये जा रहे भ्रमित प्रचार में न पड़े। इस अवसर पर किसान मोर्चे के प्रदेश मंत्री कृष्णचंद यादव ने कार्यशाला में संगठनात्मक जानकारी का वृत लेते हुए कहा कि किसान मोर्चे को मतदान केद्र तक सक्रिय करने की महती आवश्यकता है। इसके लिये हम सबको मिलकर प्रयास करना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.