बिना हेलमेट दो पहिया वाहन चलाने वाले और सीट बेल्ट नहीं लगाने वालों के बनाए चालान

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी

पुलिस मुख्यालय भोपाल से मध्यप्रदेश के समस्त जिले के पुलिस अधिकारियों  के लिए एक 50 दिवसीय चालानी कार्यवाही करने आदेश जारी किए गए थे । आदेश का पालन करते हुए कालीदेवी पुलिस द्वारा भी चालानी कार्यवाही अभियान की शुरूआत कर दी गई । 

बिना हेलमेट दो पहिया वाहनों एवम बिना सीट बेल्ट पहने चार पहिया वाहन चालकों के खिलाफ कालीदेवी पुलिस ने चालान बनाए । एक चार पहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट लगाए कार चला रहा था जिसे कालीदेवी पुलिस ने रोका कार चालक अपने आपको इंदौर में पदस्थ पुलिस कर्मचारी का भाई बता रहा था , परंतु सबसे बड़ी बात तो यह थी कि वो कार थी उस पर आगे पुलिस की नेम प्लेट रखी थी और कार पर पुलिस का लोगो लगा हुआ था । नियम का पालन करवाने वाले ही नियम का पालन नहीं करते है । चालानी कार्यवाही अभियान में ए. एस.आई अशोक चौहान , ए. एस.आई सेंगर , ए. एस.आई राजकुमार मौर्य, प्र.आर योगेंद्र मावी , प्र.आर सुबेसिंह डुडवे उपस्थित थे । 

यह अभियान 50 दिन तक लगातार जारी रहेगा बिना हेलमेट एवम सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नही जाएगा । प्रदीप वाल्टर , कालीदेवी थाना प्रभारी

Leave A Reply

Your email address will not be published.