315 बोर के अवैध देशी कट्‌टे के साथ पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया

0

गौरव कटकानी, कालीदेवी 

कालीदेवी ग्राम स्थित दशहरा मैदान पर एक युवक को कालीदेवी पुलिस ने बड़ी सुझबुझ के साथ घेराबंदी कर 315 बोर देशी कट्टे के साथ पकड़ा है। जानकारी के अनुसार पुलिस को कल शाम करीब 8 बजे अपने विशेष मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काले रंग की टी-शर्ट पहने दशहरा मैदान में घूम रहा है, इस युवक के पास एक देशी कट्टा भी है ।

मुखबिर की सूचना पर तत्काल कालीदेवी थाना प्रभारी हिरूसिंह रावत अपने मय बल के साथ दशहरा मैदान पहुंचे और घेराबंदी कर उक्त युवक जिसने काले रंग की टी – शर्ट पहनी हुई थी उसे पकड़ा और तलाशी ली गई । तलाशी लेने पर पुलिस ने युवक के पास से एक 315 बोर देशी कट्टा बिना कारतूस जिसकी कीमत 4000 रुपए है जब्त किया । युवक का नाम कान्हा पिता लिमसिंह डोडियार उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम तिरला थाना राजगढ़ जिला धार है। पुलिस युवक को थाने लेकर आई और जब युवक से  सख्ती से पूछताछ की तो उसने सारा सच कबूल किया और बताया कि उसके पास इस कट्टे से संबंधित कोई लाइसेंस नहीं है । पुलिस इस केस को अन्य घटनाओं से भी जोड़ने का कयास लगा रही है कि आखिर यह युवक रात के समय अपने ग्राम से लगभग 40 किलोमीटर दूर कालीदेवी मैं और वो भी देशी कट्टे के साथ क्या कर रहा है। क्या यह युवक किसी घटना और अंजाम देने के लिए यहाँ आया था या इसका मकसद कुछ और था । फिलहाल पुलिस जांच कर रही है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 25 ए ( आर्म्स एक्ट ) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है ।कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक हिरूसिंह रावत , उप. निरीक्षक ओ. पी वर्मा , सउनि गोवर्धनलाल धाकड़ , प्र.आर योगेंद्र मावी , प्र.आर सुबेसिंह डुडवे , आर. राजेंद्र चौहान , आर. जितेंद्र हरवाल एवम चालक सवेसिंह का विशेष योगदान रहा ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.