कालाबाजारी वीडियो बनाया तो नाकेदार ने कर दी मारपीट; पीड़ित पहुंचे कलेक्टर के पास; देखे वीडियो में ..

May

दीपेश प्रजापति@ झाबुआ
शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर नाकेदार द्वारा की जा रही कालाबाजारी का वीडियो बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। अपनी चोरी छुपाने के लिए सेल्समैन युवक के साथ मारपीट की और उसका मोबाइल फेक दिया।
मामला ग्राम मानकुई का है। दरअसल, यहां के शासकीय उचित मूल्य की दुकान से एक चावल और दाल का कट्टा बाजार में बेचने के लिए वहां का संचालन कर रहे हैं वन विभाग के नाकेदार द्वारा ले जाया जा रहा था तभी विक्रम भूरिया, पिंटू व उनके साथियों के साथ वहां से गुजर रहे थे। जब यह माजरा उन्होंने देखा तो इस पूरे घटनाक्रम को उन्होंने मोबाइल में कैद करना चाहा लेकिन नाकेदार ने उनका मोबाइल छीन कर फेंक दिया और उनसे विवाद कर मारपीट की।
इस घटना के बाद इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ितों ने कलेक्टर प्रबल सिपाहा को एक आवेदन देकर की है। अब देखना होगा कि इस मामले में क्या एक्शन लिया जाएगा। वीडियो में नाकेदार दो कट्टे अपनी बाइक पर ले जाता दिख रहा है।