नशामुक्ति पर हुई बात, शादियों डीजे बजाने की समय सीमा तय करने पर भी हुई चर्चा

0

गगन पांचाल, कल्याणपुरा

पुलिस विभाग द्वारा थाना कल्यानपुरा में एक बैठक रखी गई जिसमें पुलिस अधीक्षक द्वारा अगम जैन द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पेटलावद व थाना प्रभारी दिनेश रावत की उपस्थिति में थाना क्षेत्र के तड़वी सरपंच एव वरिष्ठ नागरिकों से चर्चा की गई। जिसमें आदिवासी समुदाय में जो दहेज प्रथा है उस पर रोक लगाने हेतु प्रयास किया जाने एवं नशा मुक्ति व शादियों में या अन्य आयोजनों में डीजे बजाने पर एक समय सीमा तय की जाने की बात कही। बैठक में आमजन, बच्चे एवं बुजुर्गो को तकलीफ ना हो और आपके आयोजन भी बिना किसी परेशानी के हो सके इस हेतु एक कार्य योजना बनाकर जल्द ही  इसे सभी थाना क्षेत्रों में लागू किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक ने पेसा एक्ट के बारे में भी जानकारी दी। पैसा एक्ट की वजह से गांवों में आने वाली कुछ परेशानियों के बारे में भी ग्रामीणों ने बताया, जिससे बैठ कर हल करने की बात कही गई। बैठक में नगर के नागरिक एव पत्रकार भी मौजूद रहे। गांव में ट्रैफिक एवं हाट बाजार के दिन आने वाली समस्याओं से भी अवगत नगर की ओर से करवाया गया। जिसका हल निकालने की बात कही गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.