कलेक्टर सक्सेना के साथ दिल्ली से आए जांच दल ने ग्रामीणों से प्रधानमंत्री आवास-शौचालय निर्माण कार्य की ली जानकारी

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
जिले के गांव गांव में बने प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय निर्माण की जानकारी के लिये दिल्ली से आयी जांच दल ने खरडूबड़ी ग्राम पंचायत में कलेक्टर आशीष सक्सेना, जिपं सीईओ जमुना भिडे, जनपद सीईओ, एमएल टांक, सहायक यंत्री वीरेन्द्र ढाकी, उपयंत्री जीएस अहीर, गजेंद्र राठौड, महेश चौहान, पीसीओ अधिकारी हुकम सिंह राजपूत, खरडुबडी के सरपंच पे्रमसिंग डामोर, सचिव करणसिंह चौहान, रोजगार सहायक भवरसिंह भूरिया,रमेश डामोर, पिनतु डामोर, सोबान डामोर, गुलाबसिंह भूरिया आदि के द्वारा निरीक्षण किया गया। कलेक्टर आशीष सक्सेना द्वारा गामीणों से पूछा कि प्रधानमंत्री आवास, शौचालय कितने लोगों ने बना दिया है। गांव के सरपंच, सचिव को पूछने पर जिनके बाकी है उन्होंने जल्द पूर्ण करे। 2020 तक सभी को प्रधानमंत्री आवास और शौचालय बना देने के आदेश दिए। अभी तक जिन्होंने नहीं बनाए है ओर जिनके खातो में पैसा आ गया है लेकिन कार्य नहीं हुए हैं। ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिये जल्द से जल्द आवास निर्माण एवं शौचालय निर्माण का कार्य करे। कलेक्टर ने यहां पर प्रधानमंत्री आवास को देखने पहुंचे जहां पर रमेश, कैलाश भूरिया का मकान को देखकर बहुत पंसद हुए जो उन्होंने प्रधानमंत्री आवास से जो राशि मिलती है उसे ज्यादा खर्चकर मकान बनाया गया है जिससे देखकर खुश हुए। साथ ही दिल्ली की जांच दल नेे भी इस तरह के मकानों को देखकर प्रसन्नता जाहिर की। कलेक्टर ने पंचायतों को निर्देश दिए कि जहां भी सरकारी जमीन खाली हो जहां कोई कार्य नहीं हो रहा है यहां पर जमीन देखकर तुरंत कुआं का काम चालू कर दिया जाय जिससे ग्रामीणों को पानी मिल सके।