कर्मचारियों को मिली रही इस सौगात में कही चूक न हो, इस पर कलेक्टर की हैं पैनी नजर

0

झाबुआ, एजेंसीः झाबुआ जिले में शासकीय कर्मचारियों के लिए कर्मचारी आवास निगम के माध्यम से किशनपुरी में आवासीय भूखंड विकसित किए जा रहे है। आज कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर, इइपी डब्ल्यूडी यादव सहित पीडल्ब्यूडी विभाग के शासकीय कर्मचारी ने भूखंडों के विकास का जायजा लिया। कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर ने भूखंडों को विकसित करने के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए।

कर्मचारी आवास निगम किशनपुरी में कुल 167 भूखंड है जिसमें एमआईजी टाइप के 49 भूखंड, एलआईजी -1 टाइप के 68, एलआई 2 टाइप के 12 एवं ईब्ल्यूएस टाइप के 38 भूखंड विकसित किए जा रहे है।

आवासीय भूखंडों के लिए अंडरग्राउंड ड्रेनेज, बाउंड्री वॉल, रोड का निर्माण एवं प्लॉट की मार्किग का कार्य पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पूर्ण कर दिया गया है। पेयजल जल व्यवस्था के लिए पीएचई विभाग द्वारा टंकी का निर्माण किया जा रहा। जल वितरण के लिए पाईप लाइन डालने एवं टंकी निर्माण का कार्य मार्च तक पूर्ण करने के लिए कलेक्टर चन्द्रशेखर ने एसडीओ पीएचई अचाले को निर्देशित किया।

वहीं विद्युत पोल लाइन एवं ट्रांसर्फामर लगवाने का कार्य ईएंडएम विभाग को मार्च तक करवाने के निर्देश दिए। वहीं काॅलोनी में हरियाली के लिए वर्षाकाल में बाउंड्रीवाल के पास भूखंड की जगह को छोड़कर खाली पडी जगह में पौधारोपण करवाने के निर्देश भी कलेक्टर ने दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.