कम उम्र में शादी न करे व ज्ञान अर्जित कर हासिल करे मुकाम : एसपी जैन

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्ट-
बालिका सशक्तिकरण महाअभियान अंतर्गत स्थानीय उमावि परवलिया में एसपी महेशचन्द्र जैन द्वारा संस्था व उदेपुरिया के बालक-बालिकाओं को प्रेरणादायी उदबोधन देकर लाभान्वित किया तथा सभी को शपथ दिलवाई कि हम सभी 18 वर्ष की आयु तक निरन्तर अध्ययन करेंगे व 18 वर्ष के पूर्व विवाह नहीं करेंगे। साथ ही बताया की सभी छात्र छात्राए पढ़ लिखकर अच्छे पद पर नौकरी करे आज आपके माता पिता मजदुरी कर आपको पढा रहे है वह नहीं पढ़ सके। इसलिए आपको यह मौका दे रहे है इसलिए आप सभी पढाइ करे व आगे बढ़े। सभी उपस्थित छात्र छात्राओ को बताया की कम उम्र में शादी के लिए राजी न हो अगर घर वाले दबाव बनाते हो तो हमे बताए हम आपकी मदद करेंगे। निर्भया टीम का मोबाइल नम्बर भी सभी को नोट करवाया की कोइ भी अगर परेशान करता हो तो बेहिचक इस पर फोन कर परेशानी बता सकते हो। इस अवसर पर एडिशनल एसपी, थाना काकनवानी टीआई कौशल्या चौहानय सरपंच खुशाल सिंगाड, उपसरपंच भगवानलाल पाटीदारय प्राचार्य स्वरूप श्रीवास्तवय आशीष पटेल सभी पंच निर्भया प्रभारी तोमर, अन्य पुलिस अधिकारी, चौकी प्रभारी परमार, वानिया, पत्रकार दिनेश बैरागी, हरीश पांचाल, मुकेश चौहान, ग्राम के गणमान्य नागरिक शालेय स्टॉफ व संस्था व उदयपुरिया के सैकडों विद्यार्थी उपस्थित थे। एसपी ने सभी से आह्वान किया कि बालिका सशक्तिकरण के लिए आगे आये व समाज मे फैली कुरीतियों को दूर करने में महती भूमिका निभावे। सभी अतिथियों व एसपी द्वारा शाला परिसर मे पौधारोपण भी किया। संचालन विश्वास शर्मा ने व आभार प्रदर्शन धर्मेन्द्र जानी ने किया।