कपिलधारा कूप निर्माण में हितग्राही को नहीं मिली बकाया राशि

0

गगन पंचाल, कल्याणपुरा
कपिलधारा कूप निर्माण में जोगड़ी बेवा बदिया निवासी भमरदा के नाम से मनरेगा के तहत सन् 2016-17 में स्वीकृत हुआ था जिसमे इन्हें 1 लाख 12 हजार रुपए प्राप्त हुआ से ज्यादा की स्वीकृति मिली थी आज दिनांक तक बाकी बची राशि प्राप्त नहीं हुई। जानकारी लेने के लिये जब जोगड़ी बाई का पुत्र बाबु बरखेड़ा ने बताया कि मंैने किश्त के रूप पैसा निकाला और फिर जब पंचायत के सहायक सचिव गोपाल पचाया से मिला और बात की उससे की नवंबर-दिसंबर में बकाया रुपए डाले तो मुझे क्यो नही बताया जब इन पैसों के बारे मैंने बैंक से अपने पैसे के निकासी की पूरी जानकारी निकलवाई तो मुझे पता चला कि मेरे कुए पर कुछ लोगों ने मजदूरी की जिसकी जानकारी मुझे या मेरे परिवार को नही है। शायद यह राशि फर्जी तरीके से आहरण कर ली गई है जिसमे मानसिंह परमार, रेखा परमार, गुलिया पिता पेमला, सुमित्रा, दुल्ला व कमला, पुनकी आदि सात नाम ऐसे है जिन्होंने हमारे यहां कूप निर्माण में मजदूरी ही नही की तो फिर इनके नाम से मजदूरी के पैसे के आए ओर कैसे निकल गए। इस बात की जानकारी गोपाल से जब मेरे द्वारा ली गई तो मुझे उसने बताया यह हाजरी है मेरे पास तुम्हारे पैसे पूरे हो गएष अब तुम्हे कुछ नही मिलेगा तुम्हे जहां जाना हो जाओ। इसके पूर्व में मेरे द्वारा गोपाल ने मुझसे सात हजार रुपये मांगे गए थे जिसमें मैंने पांच हजार रुपये दिए उसको मैंने इसकी शिकायत जनसुनवाई में पिछले मंगलवार को की है जहां आदरणीय कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने मेरी बात को सुना और मुझे कहा है जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
)

Leave A Reply

Your email address will not be published.