ऑलइंडिया यूनिवर्सिटी भुनेश्वर ओडिशा के लिए आदर्श महाविद्यलय की दो छात्राओं का चयन 

0

झाबुआ डेस्क। देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर द्वारा संभाग स्तरीय एथलेटिक्स महिला/पुरूष प्रतियोगिता 16,17,18 दिसंबर को आयोजित की गई। जिसमें शासकीय आदर्श महाविद्यालय झाबुआ से एमए प्रथम सेमेस्टर की दो छात्रा पारी निनामा का 10 किलोमीटर दौड़ एवं 20 किलोमीटर दौड़ और ललिता डावर का लम्बी कूद व ऊंची कूद में प्रथम स्थान प्रापत करने पर दोनों का चयन किया गया। 

दोनों छात्राएं ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेगी। आदर्श महाविद्यालय में खेल मैदान के अभाव के बावजूद क्रीड़ा अधिकारी कोमल बारिया ने  महाविद्यालय के छात्र, छात्राओं को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के खेल मैदान पर सुबह शाम सतत साप्ताहिक समय सारणी अनुसार अभ्यास करवाया गया। खेलों में महाविद्यालय की उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ. रविंद्र सिंह, प्रशासनिक अधिकारी डॉ. राकेश बघेल, क्रीड़ा प्रभारी प्रो. अर्जुन रंधावा और महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक एवं कर्मचारियों  छात्र छात्राओं ने बधाई दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.