एसपी जैन के प्रयासों से पौधरोपण में नगरवासी ले रहे रुचि

0

झाबुआ लाइव डेस्क-
यूं तो पर्यावरण संरक्षण के लिए अनेक स्तरों पर प्रयास नियमित किए जाते हैं लेकिन जिला पुलिस अधीक्षक महेशचन्द जैन द्वारा पर्यावरण संरक्षण को लेकर शुरू किया गया कार्य अब जन अभियान बन गया हैं। जिससे जुडऩे के लिए पर्यावरण की चिंता करने वाले लोग अब लगातार व्यक्तिगत रूचि लेकर आगे आते नजर आने लगे हैं। पिछले दिनों एसपी जैन ने अपने बेटे के जन्मदिन पर हाथीपावा स्थित क्षेत्र में 21 पौधों का रोपण करते हुए नगरवासियों से अपने पारिवारिक शुभ प्रसंगों पर पौधरोपण का आह्वान किया था। उक्त पौधारोपण से प्रेरित होकर नगर की गोपाल कॉलोनी निवासी कलाकार और जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने भी अपनी बिटिया हंसिका के जन्मदिन पर इसी क्षेत्र में पौधारोपण की इच्छा एसपी जैन के समक्ष जाहिर की। इस पर उन्होंने पुलिस लाइन स्थित कार्यालय में संरक्षित किए जा रहे पौधों से उन्हें पौधे उपलब्ध करवाकर पौधरोपण क्षेत्र में तैनात वनकर्मियों और चौकीदार से सहयोग देने की व्यवस्था उपलब्ध करवाई। इस सम्बन्ध में हंसिका के माता-पिता राखी भावसार और अंबरीश भावसार का कहना हैं कि हमारी तरह और भी अनेक लोग हो सकते हैं जो अभी इस कार्य से जुडऩे की इच्छा रखते होंगे। पर्यावरण संरक्षण के लिए यहां संरक्षित और सुरक्षित क्षेत्र विकसित किया गया हैं, यहां अधिकाधिक पौधारोपण का सुपरिणाम निकट भविष्य में सबके सामने होगा। हंसिका के छठे जन्मदिन को लेकर हमनें इस बार तय किया था की शिव मन्दिर में 6 दीपक जलाकर भगवान की पूजा के बाद हाथीपावा पर 6 पौधों का रोपण उसके हाथों से करवाए ताकि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अभी से वो जुड़ सके। जन्मदिन को यादगार बनाओ एक पेड़ जरूर लगाओ, हंसिका ने अपने जन्मदिन पर 6 पेड़ लगाकर यादगार पल बनाया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.