उस मासूम को क्या पता था जिस पोल को वह छू रहा उसमें दौड़ रहा था मौत का करंट; पेटलावद में हुआ घटी दर्दनाक घटना ..

0

सलमान शैख@ झाबुआ Live

अब से थोड़ी देर पहले पेटलावद नगर के मध्य भेरू चौक पर एक बालक को बिजली पोल से करंट का झटका लग गया, जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसके बाद परिजन उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों की लाख कोशिशों के बावजूद बालक के दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि आज सुबह 15 मिनट तक हुई बारिश के कारण बिजली के लोहे के पोल में करंट उतर गया, जब सलीम कुरेशी का 12 वर्षीय बालक कालु खेलते खेलते उस पोल के पास पहुंचा और उसका हाथ पोल के संपर्क में आया तो उसे करंट का जोरदार झटका लग गया। हॉस्पिटल में बालक ने अंतिम सांस ली। इस घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं पूरे मोहल्ले में पोल को लेकर भय व्याप्त है।
स्थानीय निवासी इसे विविक की लापरवाही बता रहे है। उनका कहना है कि अभी मामूली बारिश हुई और इस तरह से बिजली के पोलो में करंट उतर रहा है। अगर आगे अधिक बारिश हुई तो क्या होगा। विविक मानसून के पहले मेंटेनेंस करती है, लेकिन ऐसे मेंटेनेंस की जरा सी बारिश में पोल खुल गई और एक मासूम को अपनी जान से हाथ धोना पड़े। लोगो का कहना है कि विविक की ऐसी लापरवाही से हुई घटना के बाद अधिकारियों पर कार्यवाही होनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.