उमरिया सालम-वगईफाटक सडक़ पर डाल दी मिट्टी से राहगीर परेशान

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
झाबुआ ब्लॉक के तहत आने वाले ग्राम वगई में जो सुदूर ग्रामीण सडक़ बनाई गई है वह उमरिया सालम से होकर वगई फाटक तक में अनास नदी के पुल से वगई फाटक तक का सडक़ दो किमी का हिस्सा है जिसमें ग्राम पंचायत द्वारा बनाया गया परंतु ग्राम पंचायत ने 10 लाख रुपए की लागत से बनी इस सडक़ में मुर्रम व गिट्टी की जगह मिट्टी भर दी गई। सडक़ में मिट्टी भर देने से बारिश के दिनों में बस, जीप, बाइक चालकों को काफी मशक्कत के बाद यहां से निकलना पड़ रहा है। इस दौरान इस रोड पर कोई साइन बोर्ड तक नहीं लगाया गया। ग्रामीणों का कहना है कि झाबुआ व राणापुर से आवागमन इस मार्ग से आसानी हो इसलिए यह रोड बनाया गया है लेकिन रोड पर मिट्टी भर देने के चलते जीपे इस मार्ग पर बंद हो गई जिससे उन्हें झाबुआ व राणापुर आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है। ग्रामीणों ने बताया कि छोटी वगई स्कूल से सडक़ तक सीसी रोड स्वीकृत हुआ था जिसकी लागत 1 लाख 44 हजार रुपए थी और मार्ग मार्च में जनप्रतिनिधियों ने भूमिपूजन भी कर दिया था लेकिन यह मार्ग भी बन नहीं पाया और सुदूर ग्रामीण अंचलों के लोग इस मार्ग से निकलते हैं तो काफी परेशानी झेलते हैं। इस मार्ग के लिए ग्रामीणों ने कई बार सरपंच को अवगत करवाया है लेकिन वह सुध नहीं ले रहा है।
जिम्मेदार बोल-
बारिश शुरू हो चुकी है इसलिए काम बंद पड़ा है, सडक़ पर मुर्रम डलवाई जाएगी और वगईछोटी शासकीय स्कूल का सीसी रोड स्वीकृत हो गया है, जल्द ही रोड का काम शुरू हो जाएगा।
-नबूसिंह बारिया, सरपंच

Leave A Reply

Your email address will not be published.