उपमंडी शुरू होने से किसानों में हर्ष

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
 गुरुवार को किसानों की फसल बेचने की समस्या को दूर करने के लिए व उनको अपनी फसल का उचित मूल्य दिलवाने के लिए जिला प्रशासन के निर्देश से बहुप्रतिक्षित कृषि उपज उपमंडी का शुभारंभ किया गया जिससे पारा क्षेत्र के किसानों में हर्ष है। विगत कई दिनों से प्रदेश सरकार कि किसान हितैषी भावनतर योजना लागू होने के बाद पारा क्षेत्र के 25 पंचायतों के 70 से ज्यादा गांव के किसान अपनी फसल बेचने के लिए ऊहापोह की स्थिति से गुजर रहे थे। वही पारा नगर के करीब 35 मंडी लाइसेंसधारी व्यापारियों में भी किसानों की उपज खरीदी को लेकर पशोपेश कि स्थिति थी कि किस प्रकार से रोजाना दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्र के किसान अपनी फसल की उपज को बेचने के लिए पारा आ रहे थे उनकी उपज को खरीदी करें। इस समस्या को जिला प्रशासन ने हल करते हुए पारा नगर में हाट बाजार गुरुवार को एक दिन के लिए उपमंडी लगाने का आदेश दिया। परिणाम स्वरुप उपमंडी का आज दिनांक 16 नवम्बर को झाबुआ रोड पर नगर से करीब डेढ़ किलोमिटर दूर मंडी का शुभारंभ किया गया। कृषि उपमंडी का शुभारंभ कार्यक्रम कि अध्यक्षता झाबुआ कृषि उपज मंडी के अध्यक्ष भवरसिंह बिलवाल ने की अतिथि मंडी डायरेक्टर ओंकारसिंह डामोर, शैलेन्द्रसिंह, विपणन संघ के अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, विशेष अतिथि जनपद सदस्य कुंवर गजेन्द्रसिंह राठौर व समाजसेवी प्रकाश छाजेड थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे। बिलवाल ने उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश कि किसान हितेषी भाजपा कि शिवराजसिंह सरकार ने किसानों के हित में कई निर्णय लिए जिससे किसानों को उनकी उपज का उचित दाम मिले इसी को लेकर सरकार ने भावांतरण योजना लागू की है। सभी किसानों को चाहिए कि वे भावांतरण योजना में अपना पंजीकरण करवाए व अपनी फसल केवल मंडी परिसर में ही बैचे जिसका उचित मूल्य व लाभ किसानों को अवश्य मिलेगा। इससे पूर्व अतिथियों ने मां लक्ष्मी के चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर व दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम कि शुभारंभ किया। उपस्थित सभी अतिथियों का स्वागत किसानों व व्यापारियों ने पुष्पमाला पहनाकर किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व मंडी प्रतिनिधि व पारा सकल व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश तलेसरा ने किया। इस अवसर पर चौकी प्रभारी बीएस बघेल, अमृत राठौर, राजेश पारगी, कुंजरसिंह रावत, सेकु रावत सहीत भाजपा के कई पदाधिकारी किसान एवं व्यापारी उपस्थित थे।
इस दौरान सुरामर्द ट्रेड्स प्रोपाइटर राजमल राठौर ने मंडी के महूर्त में कपास की सबसे ऊंची बोली लगा कर 6010 में कपास खरीदा जिससे किसानों में हर्ष है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.