आदिवासी वेशभूषा वाले चुनावी काका, चुनावी काकी के पोस्टर पर भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने ली आपत्ति
झाबुआ डेस्क। जिला प्रशासन झाबुआ द्वारा लोकसभा निर्वाचन 2024 में मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिए प्रचार -प्रसार हेतु पोस्टर का विमोचन किया है। मतदाता जागरूकता के लिए आदिवासी वेशभूषा वाले चुनावी काका, चुनावी काकी के पोस्टर का विमोचन पिछले दिनों किया गया। इसे लेकर अंचल में आदिवासी सामाजिक संगठन भील प्रदेश मुक्ति मोर्चा ने एसडीएम कार्यालय पेटलावद में ज्ञापन देकर मुख्य निर्वाचन आयोग आयुक्त नई दिल्ली को आपत्ति दर्ज करवाई है।

Comments are closed.