आदिनाथ माणिभद्र जैन मंदिर में हुए धार्मिक कार्यक्रम

0

झाबुआ। लब्धि पूर्णिमा के षुभ अवसर निमित्त शनिवार को तीर्र्थंकर भगवान आदिनाथ प्रभु के तीर्थ क्षेत्र देवझिरी में परम् पूज्य आचार्य भगवंत सुयश सूरीश्वरजी मसा की पावन निश्रा में माणिभद्र वीर षष्टम आहूति युक्त हवन-पूजन महोत्सव का मंगल कार्यक्रम हुआ। सभी धार्मिक कार्यक्रम आदिनाथ माणिभद्र परमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किए गए। ट्रस्ट के प्रमुख निर्मल मेहता ने बताया कि सुबह साढ़े 5 बजे भक्तामर स्त्रोत का पाठ किया गया, जिसका लाभ बाबूलाल कोठारी ने किया। 7 बजे अभिषेक एवं केसर पूजन हुई। सवां 7 बजे नवकारसी का आयोजन किया गया। पश्चात स्नात्र पूजन एवं 9 बजे आचार्य भगवंत सुयश सूरीश्वरजी मसा द्वारा भक्तजनों को प्रवचन दिए गए। दोपहर 11 बजे स्वामी भक्ति एवं दोपहर सवां 12 बजे आदिनाथ पंच कल्याणक पूजन पढ़ाई गई। यह पूजन आदिनाथ राजेन्द्र संगीत मंडल द्वारा संपन्न की गई। विधि विधिकारक ओएल जैन ने करवाई। दोपहर 12.39 बजे मंदिर परिसर में माणिभद्र वीर पूजन एवं हवन का आयोजन हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.