आजाद जयंती पर होगा आजाद रत्न अलंकरण समारोह

0

झाबुआ। आजाद जिला साहित्य परिषद द्वारा शहीद चन्द्रशेखर आजाद की जयंती पर 23 जुलाई को आजाद रत्न अलंकरण सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा। आयोजन की तैयारियों को लेकर शनिवार को दोपहर आवश्यक बैठक परिषद अध्यक्ष डॉ. केके त्रिवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें उपस्थित पदाधिकारी एवं सदस्यों द्वारा विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए। यह जानकारी देते हुए संस्था के सचिव शरत शास्त्री ने बताया कि इस वर्श आजाद रत्न अलंकरण का सम्मान थांदला नगर के प्रसिद्ध साहित्यकार, लेखक, चिकित्सक एवं संपादक डॉ. जगदीश शुक्ला एवं जोबट नगर के गायत्री परिवार के प्रमुख साहित्यकार, चिंतक, समाजसेवी, षिक्षाविद् एवं लेखक डॉ. शिवनारायण सक्सेना को प्रदान किया जाएगा। इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त विचारक, कवि एवं प्राध्यापक डॉ. शंभुसिंह मनहर को आमंत्रित किया गया है। 23 जुलाई को आजाद रत्न अलंकरण सम्मान समारोह को सुव्यवस्थित रूप से संपन्न करने के लिए यशवंत भंडारी को कार्यक्रम का मुख्य संयोजक मनोनीत किया गया। साथ ही सहयोगी के रूप में सह-संयोजक मनोज जैन को बनाया गया। मुख्य समन्वयक का दायित्व जयेन्द्र बैरागी संभालेंगे।
समिति का किया गया गठन
आजाद रत्न अलंकरण सम्मान समारोह को सफल बनाने हेतु संस्था के उपाध्यक्ष पं. गणेश प्रसाद उपाध्याय, प्रकाश त्रिवेदी, सह-सचिव लोकेन्द्रसिंह चौहान, संगठन सचिव पीडी रायपुरिया, प्रचार-सचिव प्रवीण सोनी, मुख्य मार्गदर्शक डॉ. गौरीशंकर दुबे, अंजना मुवेल, आयशा कुरैशी, जीएल शाह, कार्यकारिणी सदस्य बृजेश खत्री, मनोज परमार, वीरेन्द्रसिंह ठाकुर, कुलदीप घोड़ावत आदि को विभिन्न दायित्व बैठक के दौरान दिए गए। संस्था संरक्षक नीरजसिंह राठौर को मंचीय व्यवस्था का जिम्मा सौंपा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.