आखिर कलेक्टर सभाकक्ष झाबुआ में क्यों नाराज हुए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष

0

नवनीत त्रिवेदी @झाबुआ Desk

झाबुआ के कलेक्टर सभाकक्ष में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो की अध्यक्षता में बाल अधिकार संरक्षण के निमित्त एक शिविर लगाया था, जिसमें महिला एवं बाल विकास विभाग, सामाजिक न्यायिकी विभाग, जनजाति कार्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाना थी, एवं बच्चों की कई समस्याओं का समाधान जो प्रशासनिक स्तर पर संभव है.. किया जाना था।

शिविर की सूचना विगत जुलाई 2022 में ही जिला प्रशासन को राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा दी गई थी एवं बताया गया था किस तरीके से शिविर के जरिए जरूरतों को सहायता की जा सकती है, मगर प्रशासन के रवैये से शिविर मैं बहुतायत संख्या में बच्चे नहीं पहुंच पाए एवं शिविर सफल नहीं हो पाया, झाबुआ अलीराजपुर लाइव से बात करते हुए राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो ने बताया कि मैं प्रशासन की तैयारियों से पूर्णतः असंतुष्ट हूं, नियमानुसार जिला प्रशासन द्वारा हर विभाग की प्रथक से बैठने की व्यवस्था की जाना थी, शिविर स्थल का चयन ऐसी जगह किया जाना था जहां दिव्यांग बच्चे आसानी से आ सके एवं अपनी समस्या बता सके, इसी के साथ ही कई गांव से आए बच्चों एवं उनके पालकों के लिए ना पानी और ना खाने की व्यवस्था थी इस पर भी अध्यक्ष श्री कानूनगो द्वारा नाराजगी जाहिर की गई, एवं जिला प्रशासन को निर्देश दिया  कि आगामी 2 से 3 माह में एक दिनांक तय करें एवं सारी व्यवस्था सुनिश्चित करें, तब आयोग  द्वारा फिर से जिले में  शिविर लगाया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.