आइडिया की इंटरनेट सेवाएं 96 घंटे बाधित, उपभोक्ता परेशान

- Advertisement -

खरड़ूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
खरडूबड़ी में आइडिया का नेटवर्क 23 जनवरी से बंद है। 96 घंटे से आइडिया का नेटवर्क बंद होने से इंटरनेट सेवाएं बाधित है, इससे उपभोक्ता खासे परेशान है। आइडिया का नेटवर्क बंद होने से अंचल के आइडिया के उपभोक्ता तीन दिनों से अपने आपको ठगा महसूस कर रहे हैं, लेकिन आइडिया कंपनी के जिम्मेदारों ने अभी तक नेटवर्क शुरू नहीं किया है। आइडिया के उपभोक्ताओं का कहना है कि इंटरनेट नेटवर्क जल्द शुरू नहीं किया गया तो वे जल्द ही दूसरी कंपनी की सिम लेंगे।