आंगनवाड़ी में गोद भराई कर स्तनपान का ग्रामीण महिलाओं को समझाया महत्व

0

झाबुआ लाइव के लिए उमरकोट से सरफराज खान की रिपोर्ट
ग्राम उमरकोट में एकीकृत बाल विकास सेवा सेक्टर उमरकोट के अंतर्गत अमृत उत्सव स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। आंगनवाड़ी केंद्र उमरकोट में स्तनपान के महत्व ग्रामीण महिलाओं को समझाया। इसी के साथ गांव में रैली निकाली गई जिसमें स्वच्छता की हिदायत दी गई। इस अवसर पर सुपरवाइजर उमा कुशवाह कार्यकर्ता रूचि पंवार, प्रमिला मकवाना, लक्ष्मी खरे, कमला अमलियार व्दारा आयोजन किया गया। इसके पश्चात आंगनवाड़ी केंद्र पर गोद भराई का आयोजन किया गया जिसमे गर्भवती माताओं को नारियल, चूड़ी, बिंदी और फूलमाला पहनाकर गोद भराई की रस्म अदा की गई। इस दौरान ग्राम की महिलाएं मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.