असंतुलित होकर एलपीजी गैस से भरा टैंकर पलटा

0

भूपेंद्रसिंह नायक, पिटोल
रोजाना होने वाले दुर्घटनाओं में बावड़ी फाटा से पांचका नाका रोड जो अभी तक टू-लेन है और यह इंदौर अहमदाबाद मार्ग पर है, यहां पर प्रतिदिन कोई न कोई वाहन हादसे का शिकार हो रहा है। यहां हुए हादसे में कई राहगीर मारे जा चुके है। आज शाम 4 बजे गुजरात से एलपीजी गैस भरा टैंकर क्रमांक एमपी 44 एचई 9396 मध्यप्रदेश के इंदौर की ओर जा रहा था, तब मोटरसाइकिल सवार को बचाने के चक्कर में असंतुलित होकर रोड के बीच में बने डिवाइडर से टकराकर पलटी खा गया। गनीमत यह रही कि किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई और 40 टन वजनी गैस लिकेज नहीं हुई। वरना दोनों तरफ जाम की स्थिति बन जाती और हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता। टैंकर पलटने का कारण केवल टू लेन रोड है जैसे ही टूलेन रोड से फॉर लेन पर जाते हैं। दुर्घटना चालू हो जाती है पांचनाका रोड पर घाट उतार ले वहां रोजाना ऐसी दुर्घटनाएं हो रही है। इस घटना में टैंकर पलटने के कारण टैंकर चालक फरार हो गया। पुलिस चौकी प्रभारी भीम सिसौदिया, प्रधान आरक्षक ओम प्रकाश उपाध्याय, आरक्षक कमल आदि पुलिस मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और ट्रैफिक को सुचारू रूप से चालू किया।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.