अवैध रूप से भरे पांच डम्परों पर एसडीएम की कार्रवाई, ठोंका एक लाख का जुर्माना, रेत माफियाओं में मचा हडक़ंप

0

जीवनलाल राठौड, सारंगी
नायब तहसीलदार गजराज सिंह सोलंकी की लगातार डम्पर-ट्रक चेकिंग की कार्रवाई के बाद अवैध रेत का कारोबार कर रहे माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है। इसी तारतम्य में अवैध रूप से रेत भरकर जा रहे हैं डंपर को सारंगी चौपाटी पर जांच हेतु नायब तहसीलदार सोलंकी ने रोका। उसके बाद सारंगी चौकी पर खड़े करवाया। नायब तहसीलदार द्वारा प्रकरण बनाकर एसडीएम हर्षल पंचोली को भेजे जिस पर एसडीएम द्वारा पांच डंपर एमपी 09 एचएच 2818, एमपी 09 एचएच 5447, एमपी 09 एचएच 7149, एमपी 09, 0149 है पर जुर्माना ठोंका जिसमें 1 लाख का जुर्माना अवैध रूप से रेत उत्खनन कर परिवहन पर का वसूल किया गया। इससे पूर्व भी 3 अक्टूबर को नायब तहसीलदार द्वारा अवैध रूप से रेत ले जाते हुए। एक डंपर को जब तक किया था जिस पर जुर्माना भी किया गया था। इस कार्रवाई से अवैध रेत माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.