“अभिव्यक्ति मंच” में बच्चों ने कला का किया प्रदर्शन

May

विपुल पंचाल, झाबुआ

पुलिस अधीक्षक झाबुआ महेश चंद जैन की पहल पर यातायात गार्डन झाबुआ में प्रति शनिवार प्रायोजित हो रहे “अभिव्यक्ति मंच” का शुभारंभ वचना परमार द्वारा मॉ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया। सैकड़ो की संख्या में झाबुआ की जनता द्वारा “अभिव्यक्ति मंच” कार्यक्रम को देखा गया। 15 प्रतिभागियों द्वारा कार्यक्रम में भाग लेकर उम्दा प्रस्तुतिया दी गई। निर्णायक की भूमिका  सुनिल सक्सेना व प्रकाश चौहान द्वारा निभाई गई। कार्यक्रम में प्रथम स्थान पर त्रिशाला पुरी, द्वितीय स्थान पर दिशा इसरानी, तृतीय स्थान पर आराध्या पाटीदार द्वारा पुरूस्कार जीता व प्रोत्साहन पुरूस्कार रिधिमा ललवानी, कृष्णा सोलंकी एवं गौरी बारिया को मिला। कार्यक्रम में पुरूस्कार जोरावर सिंह सिसोदिया, उप निरीक्षक थाना कोतवाली की ओर से दिये गये। कार्यक्रम का सफल संचालन मनीष भाषा द्वारा किया गया। “अभिव्यक्ति मंच” की अगली प्रस्तुति 9  जून को होगी। इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्ठि  6 जूनतक  भारती सोनी (मो.न.-9425909059),  प्रकाश चौहान (मो.न.-7049140422) व विपुल पांचाल (मो.न.-8827995877) को नोट करावें।  7 जुुन को यातायात पार्क में ही ऑडीशन होगा। ऑडीशन में अनुपस्थित रहने वाले प्रतिभागियों को कार्यक्रम में भाग लेने का मौका नहीं मिलेगा। अंतिम समय में किसी की भी प्रविष्ठि पर विचार नहीं किया जावेगा।