अब झाबुआ जिले में हर तरफ कोरोना का साया; भगोर में 3 लोग निकले कोरोना पॉजिटिव ..

- Advertisement -

दिनेश वर्मा@ झाबुआ Live

input: दीपक जैन

कोरोना संक्रमण अब जिले के लगभग सभी हिस्सों में पहुंच गया है। जिसकी वजह से इसके फैलने का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है।
एक बड़ी खबर जिले के भगोर गांव से आ रही है कि यहां 3 लोग कोरोना पॉजिटिव आये हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इनके सेम्पल कुछ दिन पहले लिए थे, जिसकी रिपोर्ट आज आई है। इनमे एक पहले पाजिटिव आए युवक की पत्नी है और बाकी 2 उसी मोहल्ले के है। बाकी सभी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 3 लोगो को आयसुलेशन वार्ड में रखने की प्रक्रिया स्वास्थ्य विभाग ने शुरू कर दी है।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों ने जिला प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है। अनलॉक में ढील के बाद लगातार जिले में कोरोना के नए पेशेंट सामने आते गए और आज की स्थिति यह हो गई कि कोरोना संक्रमित मरीजो का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया।
ऐसे में अब प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट होने का दावा कर रहा है और संक्रमण को फैलने के खतरे को रोकने के लिए कवायद की जा रही है।