अनुभूति गांव चले हम शिविर में आज हुआ बौद्धिक सत्र ओर ग्राम दर्शन

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबडी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट- 

आज अनुभूति गांव चले हम शिविर में बौद्धिक सत्र और ग्राम दर्शन का कर्यक्रम हुआ जिसमें शिविरार्थी ग्राम दर्शन के लिए ग्राम खरडू बड़ी मैं भ्रमण किया और यहां की जीवन शैली संस्कार सभ्यता के बारे में छात्रों ने जाना उसके बाद शिविर में बौद्धिक सत्र शुरू हुआ जिसमें शिविर में पधारें भाई साहब शुभम जी सोनी पूर्व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता के द्वारा छात्रों को बौद्धिक भाषण दिया गया और छात्रों को सामाजिक समरसता के बारे में जानकारी दी गई शिविर का उद्घाटन कल दिनांक 15- 3-2018 को हुआ जिसमें शिविर में पधारे अतिथि प्रेम सिंह डामोर ,रमेश जी डामोर (जनपद प्रतिनिधि) ,उमेश जी डामोर मिलिंन जी व्यास राकेश जी जोशी (शिविर संचालक ),अजय जी माली (शिविर संचालक) के द्वारा शिविर का उद्घाटन हुआ सबसे पहले मां सरस्वती की मूर्ति पर माल्यार्पण किया गया और प्रेम सिंह डामोर ग्राम खरडू बड़ी के बारे में सभी शिविरार्थी को जानकारी दी गई शिविर संचालक राकेश जोशी ने बताया 15 से 18 SFD के माध्यम से अनुभूति गांव चले हम शिविर के बारे में बताया और 4 दिन तक चलने वाले शिविर की गतिविधियों से अवगत करवाया जिसमें उपस्थित काप सिंह भूरिया,भारत जी गुर्जर,बुरहान बंगड़वाला थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.