झाबुआ। प्रधानमंत्री उज्जवला योजना कार्यक्रम के तहत दाहोद (गुजरात) में आयोजित भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह सहित मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राजस्थान मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, गुजरात मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल एवं केन्द्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान की उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस अवसर पर जिले के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले महिलाओं को नि:शुल्क गैस कनेक्शन वितरण किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार सहित कई कार्यकर्ता उक्त कार्यक्रम में शरीक हुए। भाजपा जिलाध्यक्ष ने इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को झाबुआ जिले की और से प्रतीक चिन्ह के रूप में आदिवासी गुडिय़ा का सेट भेंट किया। इस अवसर पर गोविंद अजनार, कल्याणसिंह डामोर, दिलीप कुशवाह, अजय पोरवाल, कीर्ति भावसार, हेमेन्द्र राठौर, राजेन्द्र सोनी उपस्थित थे।
फोटो 6 – भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को प्रतीक चिन्ह भेंट करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार
Trending
- आम्बुआ में होने वाले विशाल हिंदू सम्मेलन के निमंत्रण पत्रों का वितरण किया
- टीआई रावत के आकस्मिक निधन से क्षेत्र में शोक की लहर
- दिनदहाड़े लूट की वारदात ; आभूषण व्यापारी का बैग लेकर बदमाश हुए रफूचक्कर
- करजवानी के घाट पर आयशर वाहन अनियंत्रित होकर पलटी
- उमरकोट के समीप पथ झकनावदा मे माही माता श्रृंगेश्वर धाम मेले का आतिशबाजी के साथ अतिथियों ने किया शुभारंभ
- मानव और वन्य जीवों के बीच संतुलन की मिसाल बने सारंगी के सर्पमित्र भेरू भाई
- ईंट भट्टों से फैल रहा प्रदूषण, सांस लेने में दिक्कत से परेशान हो रहे रहवासी
- काकड़बारी में कार और ट्रैक्टर की भिड़ंत हुई
- मेघनगर भाजपा मंडल की कार्यकारिणी की हुई घोषणा, पढ़िए किसे क्या दायित्व सौंपा
- पीएम श्री कन्या विद्यालय में वार्षिकोत्सव संपन्न: कैबिनेट मंत्री नागर सिंह चौहान ने की अतिरिक्त कक्षों और खेल मैदान की घोषणा
Next Post