झाबुआ। सिद्धपीठ बालाजी धाम राजगढ़ नाका कृषि विभाग के पीछे टेकरी पर विराजित सिद्धपीठ बालाजी हनुमान मंदिर पर 20 से 22 अपै्रल तक त्रिदिवसीय आध्यात्मिक आयोजन किए जाएंगे। 20 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से गन्ने के रस के साथ धर्माचार्यो द्वारा लघुरूद्र का आयोजन किया जाएगा। 21 अप्रैल को प्रात: 10 बजे से लाभार्थी नीरज राठौर द्वारा मारूति यज्ञ काक आयोजन किया गया है। वहीं सायंकाल 5 बजे से समूह एवं एकल भजन प्रतियोगिता का आयोजन होगा, जिसमें समूह भजन में प्रथम पुरस्कार 5 हजार 555 रुपए द्वितीय पुरस्कार 3333 रुपएएवं तृतीय पुरस्कार 1111 रुपए दिए जाएंगे। एकल भजन प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए, द्वितीय पुरस्कार 1000 एवं तृतीय पुरस्कार 500 रुपए प्रदान किए जाएंगे। 22 अप्रैल को हनुमान जयती के अवसर पर प्रात: 6 बजे जन्मोत्सव आरती एवं दोपहर 12 बजे महाआरती होगी इस अवसर पर दोपहर 12 बजे से भंडारा एवं भजन आर्केष्ट्रा का कार्यक्रम होगा।
Trending
- मंत्री नागरसिंह चौहान ने कन्या आश्रम में पौधा रोपण किया, शिक्षा और पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताया
- आदि कर्मयोगी अभियान के तहत पेटलावद जनपद पंचायत सभा कक्ष में रेस्पॉन्सिव गवर्नेंस प्रोग्राम का आयोजन
- नवरात्रि का रंग…गरबा की धूम..रोग्या देवी मित्र मंडल ने शुरू की भव्य तैयारी
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया