हनी ट्रैप मामले मे दुष्प्रचार करने वाला तथाकथित पत्रकार एजेन्सियो के राडार पर

- Advertisement -

Live desk

हनीट्रैप मामले मे जांच प्रभावित करने की कोशिश करने वाले एक तथाकथित पत्रकार के खिलाफ भी बङी कार्रवाई हो सकती है। सूत्रों के हवाले मिली खबर के अनुसार इस पूरे मामले में प्रदेश की एक प्रतिष्ठित कांग्रेस नेत्री को जोड़ने की कोशिश की गई और साथ ही साथ कुछ पत्रकारों को भी इस मामले में घसीटने का प्रयास किया गया। इस पूरे मामले में इंदौर का एक तथाकथित पत्रकार चिन्हित किया गया है जिसकी जानकारी कांग्रेस आलाकमान को भेज दी गई है ।इस तथाकथित पत्रकार के काल रिकार्ड एजेन्सी के पास पहुचे है जिससे इसके दुष्प्रचार के मुख्य षङयंत्रकर्ता होने की पुष्टि हो रही है । आलाकमान ने कांग्रेस नेत्री के नाम सहित महिलाओं के नाम आने को बड़ी गंभीरता से लिया है ।दरअसल यह साबित हो गया है कि यह तथाकथित पत्रकार अपने संबंधों का दुरुपयोग कर खबरें सोशल मीडिया और अखबार में छपवाता रहा और बल्कि मौखिक रूप से भी दुष्प्रचार करता रहा।इसने जाच को प्रभावित करने की कोशिश भी की। पिछले दस दिन से यह राडार पर था। मुख्यमंत्री कमलनाथ पहले ही कह चुके हैं कि हनीट्रैप के माध्यम से मध्यप्रदेश पूरे देश में बदनाम हो रहा है। लिहाजा इस पूरे मामले की सूक्ष्मता और गंभीरता से जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए ।ऐसे में अब जांच के दायरे में यह तथाकथित पत्रकार भी आ गया है और जल्द इसके ऊपर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

)