सड़क हादसा, बस पलटी, छह घायल, एक की हालत गंभीर

2

झाबुआ, हरीश पांचाल की रिपोर्टः झाबुआ जिले के परवलिया में एक सड़क हादसे में छह यात्री घायल हो गए। घायलों में एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी घायलों को पहले स्थानीय अस्पताल इलाज के लिए ले जाया गया। यहां से जिन यात्रियों की चोटे गंभीर थी, उन्हें दूसरे अस्पतालों में रैफर किया गया।

यह हादसा परवलिया के समीप हुआ। यहां जैन बस सर्विस की बस असंतुलित होकर पलट गई। बताया जा रहा है कि ड्राईवर की लापरवाही की वजह से यह हादसा हुआ। ड्राईवर की लापरवाही की बात इसलिए भी सामने आ रही है क्योंकि हादसे के बाद वह मौके से फरार हो गया।

 

Bus Accident 02

 

Bus Accident 01

2 Comments
  1. lalit gupta says

    🙁

  2. lalit gupta says

    verry verry thanks to Jhabuaa Aaj Tak!!!

Leave A Reply

Your email address will not be published.