सडक पर तिरंगे का अपमान, झाबुआ जिला मुख्यालय की घटना

0

झाबुआ लाइव के लिऐ मुकेश परमार की रिपोर्ट ॥ तिरंगे के अपमान का एक मामला झाबुआ जिला मुख्यालय पर सामने आया है यहाँ बन रही आदश॔ सडक के अंतग॔त किशनपुरी मे निर्माणाधीन एक पुलिया में एक फटा हुआ तिरंगा लगा हुआ है झाबुआ लाइव को मजदूरों ने बताया कि यह फटा तिरंगा तो विगत 10 दिनो से लगा हुआ है ओर हमारे ठेकेदार ओर अधिकारियों की निगाह में भी है लेकिन हमें नही मालूम की क्या होना चाहिए। खैर झाबुआ लाइव का कैमरा चमकते ही निर्माण मे जुटे ठेकेदार के लोगो ने फटा तिरंगा हटा लिया लेकिन बडा सवाल यह है कि जहाँ यह तिरंगा लगा था वह इंदोर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर है ओर अधिकारियों के साथ साथ नगरपालिका अध्यक्ष का भी निवास इसी इलाके में है फिर तिरंगे का अपमान कैसै होता रहा ?IMG-20150506-WA0211

Leave A Reply

Your email address will not be published.