संडे का दिन ट्रेनिंग का दिन, मतदान दलों का प्रथम ट्रेनिंग 18 जनवरी को

- Advertisement -

झाबुआ, हमारे प्रतिनिधिः त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाने के लिए मतदान दलों के पीठासीन अधिकारी एवं पी. 1 का प्रथम प्रशिक्षण 18 एवं 19 जनवरी को होगा। प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित होगा।

प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार उत्कृष्ट उ.मा.वि.झाबुआ में आज 18 जनवरी 2015 को दल क्रमांक 1 से 129 तक के पीठासीन अधिकारी का, 19 जनवरी 2015 को दल क्रमांक 130 से 137 तक का प्रशिक्षण प्रातः 11 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया है। शा.क.उ.मा.वि. रामा में 18 जनवरी को दल क्रमांक 1 से 49 तक का एवं 19 जनवरी को दल क्रमांक 50 से 70 तक के पीठासीन अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया है।

शा.बा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. रानापुर में 18 जनवरी को दल क्रमांक 1 से 78 तक के पीठासीन अधिकारियों का एवं 19 जनवरी को दल क्रमांक 23 से 120 तक के पी.1 का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। शा.उत्कृष्ट उ.मा.वि. पेटलावद में 18 जनवरी को दल क्रमांक 1 से 151 तक के पीठासीन अधिकारियों एवं 19 जनवरी को दल क्रमांक 15 से 179 तक के पी.1 का प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा।

उक्त प्रशिक्षण में दल के पीठासीन, अधिकारी, एवं मतदान अधिकारी 1 को प्रशिक्षण में नियत तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के लिए आदेश जारी कर दिये गये है।