विधायक मेड़ा के प्रयासों से हुआ 7.33 लाख की लागत से निर्मित होने वाले सीसी रोड का किया भूमिपूजन

- Advertisement -

जीवनलाल राठौड़, सारंगी
ग्राम पंचायत सारंगी नयापुरा में निवासरत लोगों को बरसात के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। इसकी लोगों द्वारा बरसों से मांग की जा रही थी इस मांग को क्षेत्र के विधायक वालसिंह मेडा ,जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर के अथक प्रयास से इस रोड की मंजूरी दिलाई जिसका आज भूमिपूजन किया गया। यह रोड सीताबाई के घर से लगाकर जगदीश परिहार के घर तक बनेगा यह रोड मनरेगा मनरेगा 14 वित्त आयोग 7. 33 लाख की लागत से बनेगा। भूमि पूजन के अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर ने कहा जब से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है प्रदेश के मुखिया कमलनाथ हर गांव के विकास के लिए वचनबद्ध है कांग्रेस सरकार गरीबों की सरकार है। मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के लिए कई योजनाएं लागू की है और आने वाले दिनों में सारंगी विकास मैं कोई कमी नहीं आने दूंगा सारंगी का विकास व सारंगी ग्रामीण क्षेत्र के विकास के लिए मैं वचनबद्ध हूं। इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में पूर्व जनपद अध्यक्ष हीरालाल डाबी पूर्व जनपद उपाध्यक्ष योगेंद्र सिंह राठौर, सारंगी ब्लॉक अध्यक्ष अग्नि नारायण सिंह राठौर ,ग्राम की सरपंच फुंदीबाई मेड़ा, उपसरपंच परमानंद पाटीदार, सचिव राजेन्द्र पाटीदार, रंजीत सिंह राठौर, जयराज भट्ट , प्रेमदास बैरागी, राकेश पीपाड़ा, सुरेंद्र सोलंकी, ग्राम पंचायत, पंच सारंगी नगर के ग्रामीण लोग उपस्थित थे। इस रोड के बनने पर नयापुरा के लोगों बरसात में जो परेशानी होती थी अब नहीं होगी नयापुरा के ग्रामीणों ने विधायक वाल सिंह मेड़ा जिला पंचायत उपाध्यक्ष चंद्रवीर सिंह राठौर का आभार माना।

)